सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: आलिया भट्ट की फिल्म ‘जिगरा’ विवादों में फंस गई है। फिल्म की रिलीज से पहले ही इसके कंटेंट और कहानी को लेकर कई सवाल उठाए गए हैं, जिसका असर इसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर पड़ा है। दूसरी ओर, टी-सीरीज की मालकिन दिव्या खोसला कुमार ने आलिया पर तंज कसा है, आरोप लगाते हुए कहा कि ‘जिगरा’ की कहानी उनकी फिल्म ‘सावी’ से मिलती-जुलती है।
दिव्या खोसला ने स्क्रिप्ट चुराने का आरोप लगाया
दिव्या खोसला ने आलिया पर आरोप लगाया कि उन्होंने ‘जिगरा’ की कहानी उनकी फिल्म ‘सावी’ से चुराई है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की, जिसमें थिएटर के अंदर खाली सीटें नजर आ रही थीं, और लिखा कि आलिया ने जिगरा की सारी टिकटें खुद खरीद लीं और झूठा कलेक्शन अनाउंस किया।
पीआर टीम का दावा
सोशल मीडिया पर एक यूजर ने दिव्या खोसला की पीआर टीम के एक पोस्ट का स्क्रीनशॉट साझा किया, जिसमें दावा किया गया था कि ‘जिगरा’ की कहानी दिव्या की फिल्म ‘सावी’ से चुराई गई है। इस नोट में आलिया के चाचा मुकेश भट्ट पर भी आरोप लगाए गए थे कि उन्होंने 4 करोड़ में हॉलीवुड फिल्म ‘द नेक्स्ट थ्री डेज’ के राइट्स खरीदे थे।
वासन बाला का विवादास्पद बयान
‘जिगरा’ के डायरेक्टर वासन बाला के एक बयान ने भी विवाद को जन्म दिया। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा कि उन्होंने एक कच्चे आइडिया के साथ करण जौहर को फिल्म की कहानी मेल की थी, लेकिन करण ने बिना पूछे आलिया को कहानी भेज दी। इस बयान के बाद से करण जौहर को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया गया।
मणिपुरी एक्टर का आरोप
फिल्म के मेकर्स पर मणिपुरी एक्टर बिजौ थांगजाम ने ‘अनप्रोफेशनल’ बिहेवियर का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि फिल्म की टीम ने 2023 में उनका ऑडिशन लिया, लेकिन उन्हें शूटिंग के लिए कोई अपडेट नहीं दिया गया। इस कारण उन्होंने अन्य प्रोजेक्ट्स छोड़ दिए और जिगरा में भी रोल नहीं मिला।
हालांकि, बिजौ ने स्पष्ट किया है कि वह दिव्या खोसला कुमार के विवाद में नहीं पड़ना चाहते थे।
इस प्रकार, आलिया भट्ट की फिल्म ‘जिगरा’ विवादों के घेरे में है, जिससे फिल्म के रिलीज और कलेक्शन पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है।