‘ब्रह्मास्त्र’ के मेकर्स ने फिल्म से आलिया का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज कर दिया है। साथ ही उनके लुक का एक मोशन वीडियो भी शेयर किया है।

फिल्म में आलिया ‘ईशा’ के किरदार में नजर आने वाली हैं। अयान मुखर्जी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में आलिया के अलावा रणबीर कपूर भी लीड रोल में हैं। वे फिल्म में ‘शिवा’ का रोल प्ले कर रहे हैं। आलिया-रणबीर दोनों के अलावा फिल्म में अमिताभ बच्चन, नागार्जुन और मौनी रॉय भी मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे।

यह एक सुपरहीरो मूवी है, जिसे करन जौहर ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म को हिंदी के अलावा तेलुगू, तमिल, मलयालम और कन्नड़ भाषा में 9 सितंबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।