अली फजल जल्द ही अली अपनी अगली बड़ी हॉलीवुड फिल्म ‘कंधार’ में नजर आने वाले हैं। ये एक एक्शन थ्रिलर है। जेरार्ड बटलर स्टारर इस फिल्म में अली फजल का अहम रोल होगा।
फिल्म का डायरेक्शन रिक रोमन वॉघ कर रहे हैं, जो पहले फिल्म “नेशनल चैंपियंस” सहित कई अन्य फिल्मों का निर्देशन किया है। कहानी अफगानिस्तान में डिफेंस इंटेलिजेंस एजेंसी में मिशेल के अनुभवों पर आधारित है। फिल्म की शूटिंग जल्द ही सऊदी अरब में शुरू होने की उम्मीद है।