एक्टर अली फजल अपनी अपकमिंग फिल्म ‘कंधार’ के सेट से सोशल मीडिया पर फोटोज शेयर की हैं। इन फोटोज में उनके साथ को-एक्टर नवीद निगहबान और जेरार्ड बटलर के साथ नजर आ रहे हैं।

‘कंधार’ की कहानी रियल लाइफ इंसीडेंट पर बेस्ड है। इसमें अफगानिस्तान में डिफेंस इंटेलिजेंस एजेंसी के एक पूर्व सीक्रेट एजेंट की लाइफ के एक्सपीरिएंस से इंस्पायर्ड है। फिल्म को रिक रोमन वॉ डायरेक्ट कर रहे हैं।