सोच्ची । रूस की पूर्व विश्व चैम्पियन अलेक्ज़ेंड्रा कोस्टेनियुक फीडे महिला विश्व शतरंज चैम्पियन बनीं हैं। अलेक्ज़ेंड्रा ने यहां खिताबी मुकाबले में अपने ही देश की आलेक्सान्द्रा गोरयाचकिना को 1.5-0.5 से हराया। दोनों के बीच हुए पहले मुक़ाबले में अलेक्ज़ेंड्रा नें काले मोहरो से खेलते हुए 63 चालों में ही जीत दर्ज की। वहीं दूसरे क्लासिकल मुक़ाबले में सफ़ेद मोहरो से खेलते हुए गोरयाचकिना को वापसी का कोई मौका नहीं दिया और 59 चालों में वह ड्रॉ पर मजबूर हो गयीं। इस जीत से अब अलेक्ज़ेंड्रा विश्व रैंकिंग में 10 स्थानो का सुधार करते हुए 8 वें स्थान पर आ गयी हैं।