सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो पर दादी के किरदार से मशहूर हुए एक्टर अली असगर हाल ही में मुकेश खन्ना के चैट शो पर पहुंचे। बातचीत के दौरान, मुकेश खन्ना ने अली के दादी के किरदार को फूहड़ बताया। इसके जवाब में अली ने कहा कि यह मुकेश खन्ना की व्यक्तिगत राय है और वह इस पर कुछ नहीं कह सकते।
अली ने यह भी स्पष्ट किया कि वह मेल होकर महिला किरदार क्यों निभाते हैं। उन्होंने बताया कि शो की शूटिंग का समय बहुत अलग था, और सीनियर एक्ट्रेस को देर रात काम करने में कठिनाई हो सकती थी। इसके अलावा, अली ने कहा कि पुरुष का महिला किरदार निभाने से उन्हें मस्ती-मजाक करने की आजादी मिलती है, क्योंकि ऐसा किरदार ओरिजिनल नहीं होता और किसी को नाराजगी भी नहीं होती।
अली असगर ने 2013 से 2016 तक ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ में दादी का रोल प्ले किया और 2016 से 2017 तक ‘द कपिल शर्मा शो’ में नानी के किरदार में नजर आए।