सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविच इन दिनों तलाक की अफवाहों को लेकर चर्चा में हैं। नताशा स्टेनकोविच ने अपने इंस्टाग्राम से हार्दिक के साथ की सभी तस्वीरें हटा दी थीं। इसके बाद से ही उनके अलग होने की अफवाहों को हवा मिली। अब नताशा स्टेनकोविच ने इन अफवाहों पर रोक लगा दी है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर हार्दिक के साथ की शादी और वैलेंटाइन सहित सभी तस्वीरें रि-स्टोर कर ली हैं।
कपल के फैंस ये देखकर बेहद खुश हैं। हालांकि फोटोज के गायब होने से लेकर दोबारा रिअलग नहीं होंगे हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविच-स्टोर करने के पीछे की असली वजह अभी तक सामने नहीं आई है।
2020 में हुई थी हार्दिक और नताशा की शादी
हार्दिक ने 1 जनवरी 2020 को नताशा से सगाई की थी। इसकी जानकारी भी उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए दी थी। 31 मई, 2020 को शादी के बंधन में बंधे थे। उसी साल 30 जुलाई 2020 को उनके बेटे अगस्त्य का जन्म हुआ।
डीजे वाला बाबू से फेमस हुई थीं नताशा
नताशा स्टेनकोविच का जन्म 4 मार्च 1992 को सर्बिया में हुआ था। उनकी बॉलीवुड में पहली फिल्म ‘सत्याग्रह’ थी। इसके अलावा वो ‘बिग बॉस-8’ और ‘नच बलिए-9’ में बतौर कंटेस्टेंट नजर आईं। बादशाह के गाने ‘डीजे वाले बाबू से उन्हें ज्यादा पॉपुलैरिटी मिली थी। हार्दिक और नताशा की मुलाकात एक नाइट क्लब में हुई थी। यहीं से दोनों के बीच लव स्टोरी शुरू हुई थी।
हार्दिक पंड्या की बात की जाए तो उन्होंने 2016 में टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया था। हार्दिक टीम के स्टार ऑलराउंडर हैं और अपने खेल से टीम को कई मैच भी जिताए हैं।