एक्टर अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म ‘सूर्यवंशी’ दिवाली के एक दिन बाद 5 नवंबर को रिलीज होने वाली है। अब खबर आ रही है कि इस फिल्म को देश में करीब 3000 स्क्रीन्स पर रिलीज किया जाएगा।
सूत्रों के मुताबिक, मेकर्स ‘सूर्यवंशी’ को रिकॉर्ड संख्या में स्क्रीन पर रिलीज करेंगे। यह हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के लिए करो या मरो की स्थिति होगी। मेकर्स ‘सूर्यवंशी’ की रिलीज के लिए कम से कम 2,600-2,800 स्क्रीन आरक्षित करने की योजना बना रहे हैं।
बता दें कि रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी इस फिल्म को हाल ही में CBFC ने U/A सर्टिफिकेट भी दे दिया है। मूवी को बिना किसी कट के CBFC ने अप्रूव किया है। फिल्म 2 घंटे 25 मिनट की है। इस फिल्म में अक्षय के अलावा कटरीना कैफ भी लीड रोल में हैं। अजय देवगन और रणवीर सिंह फिल्म में गेस्ट अपीरियंस में नजर आएंगे। इस फिल्म को करन जौहर ने प्रोड्यूस किया है।