सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: अक्षय कुमार की हालिया रिलीज फिल्म ‘सरफिरा’ बुरी तरह फ्लॉप हुई है। इससे पहले रिलीज हुई एक्टर के करियर की पिछली 10 फिल्मों पर नजर डालें तो उसमें ‘सूर्यवंशी’ और ‘OMG 2’ छोड़कर बाकी 8 फिल्में फ्लॉप रहीं।
लगातार फ्लॉप हो रही इन फिल्मों पर अक्षय ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। एक्टर ने कहा कि यह बहुत दुखद है और इसका असर भी पड़ता है।
‘दुखी होने से फिल्म की किस्मत नहीं बदलेगी’
फोर्ब्स इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में अपनी लगातार फ्लॉप हो रही फिल्मों के बारे में अक्षय ने कहा, ‘हर फिल्म के पीछे काफी खून, पसीना और जुनून होता है। अपनी किसी फिल्म को फेल होते देखना बहुत दुखद होता है पर हर बार विफलता आपको सफलता की कीमत सिखाकर जाती है।
खुशनसीबी से इसे मैंने अपने करियर की शुरुआत में ही सीख लिया था। यकीनन आप दुखी होंगे.. इस फेलियर का आप पर असर भी होगा पर इससे उस फिल्म की किस्मत नहीं बदलेगी।’
मैं अगली फिल्म के लिए आगे बढ़ता हूं: अक्षय
अक्षय ने आगे कहा, ‘कुछ चीजें आपके कंट्रोल में नहीं होती हैं.. पर आपके बस कड़ी मेहनत करना जरूर है। तो खुद को और सुधारें और अगली फिल्म के लिए खुद को झोंक दें। अपना सबकुछ दे दें।
मैं ऐसे ही अपनी एनर्जी को इन्वेस्ट करता हूं और अगली फिल्म के लिए आगे बढ़ता हूं। मैं अपनी ताकत सही जगह पर लगाता हूं, जहां इसके सही मायने हैं।’
इतनी फ्लॉप फिल्मों के बाद भी हाथ में 10 फिल्में
हालांकि, इतनी फ्लॉप फिल्में देने के बाद भी अक्षय के हाथ में इस वक्त कम से कम 10 फिल्में हैं। इनमें ‘सिंघम अगेन’ और ‘वेलकम टू द जंगल’ जैसी मल्टीस्टारर फिल्में भी शामिल हैं।