सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्कआईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : बॉलीवुड सेलेब्स के डीपफेक वीडियो रुकने का नाम ही नहीं ले रहे। रश्मिका मंदाना, कटरीना कैफ और नोरा फतेही समेत कई एक्ट्रेसेस के बाद अब एक्टर अक्षय कुमार को डीपफेक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में अक्षय किसी ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्म का ऐड करते नजर आ रहे हैं।

एक्टर से जुड़े लोगों की मानें तो, ‘अक्षय ने कभी भी इस तरह का कोइ ऐड नहीं किया है। इस वीडियो के सोर्स की जांच जारी है। इस फर्जी सोशल मीडिया हैंडल और कंपनी के खिलाफ साइबर कम्प्लेन फाइल की गई है।’

वीडियो में अक्षय बोले- ‘एक महीने से हर रोज खेल रहा हूं’

सोशल मीडिया पर वायरल इस AI-जनरेटेड वीडियो में अक्षय कहते दिख रहे हैं कि, ‘क्या आपको भी खेलना पसंद है? मैं आपको सलाह देता हूं कि आप इस ऐप को डाउनलोड करें और एविएटर गेम आजमाएं। यह दुनिया भर में लोकप्रिय स्लॉट है जिसे हर कोई यहां खेलता है। हमें कैसीनो के खिलाफ नहीं खेलना है, बल्कि बाकी खिलाड़ियों के खिलाफ खेलना है। मैं खुद बीते एक महीने से हर गेम को हर रोज खेल रहा हूं।’

वीडियो सामने आने के बाद से दुखी हैं अक्षय

एक्टर से जुड़े सूत्रों ने आगे बताया कि इस वीडियो के सामने आने के बाद से ही एक्टर बेहद दुखी हैं। उन्होंने अपनी टीम से इस मामले पर नजर रखने और लीगल एक्शन लेने के लिए कहा है। वर्कफ्रंट पर अक्षय ‘बड़े मियां छोटे मियां’ की रिलीज की तैयारी कर रहे हैं। इसके अलावा उनके पास ‘स्काई फोर्स’, ‘सिंघम अगेन’, ‘वेलकम टु द जंगल’ और ‘हेरा फेरी 3’ जैसी फिल्में हैं।

15 दिन पहले ही वायरल हुआ था नोरा का वीडियो

बीते 23 जनवरी को एक्ट्रेस नोरा फतेही का भी ऐसे ही एक ब्रांड प्रमोशन करते हुए डीपफेक वीडियो सामने आया था। इस वीडियो में नोरा जैसी दिखने वाली एक महिला एंड ऑफ सीजन सेल को प्रमोट करती नजर आ रही है। नोरा ने इस फोटो और वीडियो को अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर शेयर करते हुए लिखा था, ‘शॉक्ड, यह मैं नहीं हूं।’

इससे पहले रश्मिका मंदाना, कटरीना कैफ, काजोल और क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर तक के डीप फेक वीडियो वायरल हो चुके हैं।