सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: आलिया भट्ट की मिमिक्री कर मशहूर हुईं चांदनी ने कम उम्र में बड़ी उपलब्धि हासिल की है। चांदनी फिल्म ब्रह्मास्त्र रिलीज के बाद आलिया भट्ट की नकल उतारकर सोशल मीडिया सेंसेशन बनी थीं। अब उन्होंने मुंबई के अंधेरी इलाके में फ्लैट खरीद लिया है। रिपोर्ट्स की मानें तो उस फ्लैट के पिछले मालिक अक्षय कुमार थे।
हाल ही में चांदनी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से नए घर में हुई पूजा की चंद तस्वीरें शेयर की हैं। गृह प्रवेश की तस्वीरों के साथ चांदनी ने लिखा है, घर, 25 साल के होने से पहले घर खरीदना, बी राइट बैक, ईएमआई भरूंगी।
अब बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट्स की मानें तो चांदनी द्वारा खरीदा हुआ नया घर असल में अक्षय कुमार का था, जो उन्होंने बेच दिया है। ये फ्लैट मुंबई के अंधेरी इलाके में स्थित है। घर की कीमत क्या है और इसकी डील कितने में हुई है, इस बात की कोई पुख्ता जानकारी सामने नहीं आ सकी है।
महज 24 साल की हैं मिमिक्री आर्टिस्ट चांदनी
बताते चलें कि चांदनी फिलहाल 24 साल की हैं। उन्होंने लॉ डिग्री हासिल की हुई है। वो शौकिया तौर पर मिमिक्री किया करती थीं, जिसके बाद वो वीडियो जॉकी और मिमिक्री आर्टिस्ट बन गईं। चांदनी बचपन से ही एक्ट्रेस बनना चाहती थीं, लेकिन असल पहचान उन्हें सोशल मीडिया पर कंटेंट क्रिएशन से मिली। इसके अलावा वो अमेजन मिनी टीवी के कॉमेडी शो कॉन्सटेबल गिर पड़े में नजर आ चुकी हैं।