सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्कआईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : अक्षय कुमार जल्द ही फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ में नजर आएंगे। ऐसे में कोरियोग्राफर बॉस्को मार्टिस ने अक्षय कुमार के जरिए सेट पर लाए जाने वाले अनुशासन के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि एक्टर में शारीरिक परेशानियों के बावजूद काम करने और काम पूरा करने की क्षमता है।

बॉस्को मार्टिस ने अक्षय कुमार के साथ अपना एक्सपीरियंस शेयर किया

कोरियोग्राफर बॉस्को मार्टिस ने ‘बड़े मियां छोटे मियां’ फिल्म के गाने कोरियोग्राफ किए। उन्होंने सिद्धार्थ कानन को दिए इंटरव्यू में कहा- उनके साथ काम करने का एक्सपीरियंस शानदार है। जब आप उनके साथ काम करते हैं तो वह बेहतरीन सुझाव देते हैं। कभी-कभी मैं उनकी बातें सुनता हूं, कभी-कभी मैं नहीं सुनता। कभी-कभी मैं उनके सुझाव मानता हूं, कभी-कभी नहीं मानता हूं।

बॉस्को मार्टिस ने आगे कहा- वे सख्ती से आठ घंटे काम करते हैं। लेकिन उन आठ घंटों के दौरान वे सेट पर ही रहते हैं। शिफ्ट पूरी होने के बाद वो मुझसे पूछते हैं- क्या मैं कृपया घर जा सकता हूं? क्या मेरे बच्चे आपके बच्चे नहीं हैं?

लेकिन अक्षय कुमार की सबसे अच्छी बात है उनके काम करने का जुनून। मुझे याद है वो जॉर्डन शूट के लिए पूरी तरह से ठीक नहीं थे। अक्षय की तबीयत खराब थी, जिस वजह से उन्होंने प्रैक्टिस भी नहीं की थी। अक्षय को 101-102 बुखार था। लेकिन वे फिर भी बिना किसी ब्रेक के लगातार डांस कर रहे थे। हम लोगों ने 4 डिग्री तापमान में एक के बाद एक चार गाने शूट किए। ठंडी हवा चल रही थी। यहां तक की वहां मौजूद डांसर्स की भी एक्स्ट्रा देखभाल करनी पड़ रही थी। लेकिन अक्षय सर लगातार डांस करते रहे। मैं देख रहा था कि उन्हें सर्दी भी हो गई थी। लेकिन वो फौलाद हैं।

अक्षय कुमार के अंदर गजब की एनर्जी है

बॉस्को ने कहा कि अक्षय सेट पर अपना मनोरंजन करते हैं। वे अक्सर 10 रुपये के इनाम के लिए को-एक्टर टाइगर श्रॉफ के साथ गेम खेलते थे। शाम को शूट के बाद अक्षय वॉलीबॉल खेलने जाते थे। हममें से बाकी लोग अपने कमरों में थके हुए होंगे। लेकिन अक्षय हमें वॉलीबॉल के खेल के लिए बुलाएंगे। वो सेट पर जब भी आते थे, भरपूर एनर्जी लेकर आते थे। क्रू को भी एक-साथ रखने में अक्षय कुमार कमाल हैं।

पहली बार साथ दिखेंगे अक्षय कुमार-टाइगर श्रॉफ

9 अप्रैल को रिलीज होने वाली फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ में अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ पहली बार एक-साथ नजर आएंगे। इसे ‘सुल्तान’ और ‘टाइगर जिंदा है’ जैसी फिल्में डायरेक्ट करने वाले अली अब्बास जफर ने बड़े पैमाने पर शूट किया है। फिल्म में आर्मी ऑफिसर्स के किरदार में दिखेंगे अक्षय और टाइगर। एक्शन से भरपूर इस फिल्म में साउथ के सुपरस्टार पृथ्वीराज सुकुमारन विलेन के रोल में नजर आएंगे। उनके अलावा इसमें सोनाक्षी सिन्हा, अलाया एफ, मानुषी छिल्लर और रोनित रॉय भी अहम किरदारों में होंगे।