सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: फिल्म जॉली एलएलबी 3 पर वकीलों के पेश परिवाद पर मंगलवार को सुनवाई होगी। जज यश बिश्नोई ने बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार, अरशद वारसी और फिल्म प्रोड्यूसर सहित 6 लोगों को नोटिस जारी किया हैं। सभी को कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया गया है।
बार एसोसिएशन के अध्यक्ष चंद्रभान राठौड़ ने बताया कि अजमेर उत्तर कोर्ट के जज यश बिश्नोई ने नोटिस जारी किया हैं। कोर्ट में जज को फिल्म के सभी फैक्ट बताए गए, जिसमें वकीलों और न्यायपालिका की गरिमा ठेस पहुंचाया गया है, इसे लेकर दावा पेश किया था।
एडवोकेट योगेंद्र ओझा ने बताया कि जज ने अक्षय कुमार, अरशद वारसी, फिल्म प्रोड्यूसर, डीआरएम महाप्रबंधक, जिला कलेक्टर और सिविल लाइन थाना प्रभारी को नोटिस जारी हुए हैं। सभी को उपस्थित होकर जवाब कोर्ट में देना होगा।
बता दे कि जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष चंद्रभान राठौड़ ने सोमवार को सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट उत्तर अजमेर में परिवाद दायर किया था, जिसमें जज और वकीलों की छवि खराब करने, नियम विरुद्ध फिल्म की शूटिंग करने और आपत्तिजनक डायलॉग को लेकर शिकायत दी है, जिसमें अक्षय कुमार, अरशद वारसी, प्रोड्यूसर सुभाष कपूर, अजमेर डीआरएम ऑफिस महाप्रबंधक राजीव धनखड़, अजमेर जिला कलेक्टर भारती दीक्षित और सिविल लाइंस SHO छोटू लाल हैं।
अजमेर में अक्षय कुमार-अरशद वारसी के खिलाफ परिवाद दायर:बार एसोसिएशन ने कहा- फिल्म में कोर्ट की छवि खराब कर रहे; कल 101 वकील करेंगे पैरवी
फिल्म जॉली LLB 3 की अजमेर में हो रही शूटिंग विवादों में आ गई है। जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष चंद्रभान राठौड़ ने अजमेर कोर्ट में परिवाद दायर किया है। जिसमें जज और वकीलों की छवि खराब करने, नियम विरुद्ध फिल्म की शूटिंग करने और आपत्तिजनक डायलॉग्स को लेकर शिकायत दी गई है।