सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : अरबाज खान ने एक इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया कि अक्षय कुमार से पहले अब्बास-मस्तान की फिल्म ‘खिलाड़ी’ उन्हें ऑफर की गई थी।
अक्षय की जगह अरबाज बन सकते थे ‘खिलाड़ी’
अरबाज खान ने साल 1996 में अब्बास-मस्तान की रोमांटिक थ्रिलर ‘दरार’ से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था। इस फिल्म में उनके साथ जूही चावला और ऋषि कपूर भी थे। अरबाज ने इंडियन एक्स्प्रेस को दिए इंटरव्यू में बताया कि उन्हें इसी डायरेक्टर की जोड़ी (अब्बास-मस्तान) ने दूसरी फिल्म भी ऑफर की थी। हालांकि वो उस फिल्म को नहीं कर सकते थे, क्योंकि उस वक्त उन्होंने किसी और डायरेक्टर के साथ कोई और फिल्म साइन की हुई थी। अरबाज खान ने आगे कहा- वो फिल्म ‘खिलाड़ी’ थी। मुझे अक्षय कुमार का रोल ऑफर हुआ था। लेकिन दुर्भाग्य से मैंने जो फिल्म साइन की थी, वो बनी ही नहीं। वहीं अक्षय कुमार ने ‘खिलाड़ी’ की। ये फिल्म एक बड़ी हिट रही और अक्षय स्टार बन गए।
‘खिलाड़ी’ से अक्षय कुमार को काफी पॉपुलैरिटी मिली
1992 की फिल्म के बाद, अक्षय कुमार को खिलाड़ी कुमार का उपनाम मिला और वो बॉलीवुड में सबसे अधिक मांगे जाने वाले एक्शन हीरो में से एक बन गए। हालांकि, अब्बास-मस्तान अरबाज खान को भूले नहीं थे। ‘खिलाड़ी’ के बाद, उन्होंने ‘बाजीगर’ की, और फिर डायरेक्टर की जोड़ी ‘दरार’ के साथ मेरे पास आए।
अरबाज ने खुलासा किया कि उन्हें ‘दरार’ फिल्म के साइनिंग अमाउंट के लिए 1 लाख रुपए मिले थे। उन्होंने कहा- यह एक ब्रेक की तरह था और पैसा वास्तव में मायने नहीं रखता था। यह सिर्फ एक टोकन अमाउंट की तरह ही था। उस समय यह कोई मायने नहीं रखता था, क्योंकि उस फिल्म से मेरा डेब्यू हो रहा था।
अरबाज ने अपनी पहली फिल्म का एक्सपीरिएंस शेयर किया
अरबाज का कहना था कि पैसों से ज्यादा उन्हें इस फिल्म में अपने काम के लिए मिली तारीफ से मतलब था। ‘दरार’ के लिए अरबाज को फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला था। अरबाज ने इस फिल्म में अपना अनुभव शेयर करते हुए कहा- जूही चावला और ऋषि कपूर जैसे पॉपुलर एक्टर्स के साथ स्क्रीन साझा करना बहुत अच्छा एक्सपीरिएंस था।
एक न्यूकमर के तौर पर ऐसे स्टार्स के साथ परफॉर्म करना और अपनी खुद की पकड़ बनाए रखना आसान नहीं था। सौभाग्य से डायरेक्टर, एक्टर्स की मदद से मैंने फिल्म में अच्छा काम किया था।