तालिबान को अब घुसपैठियों का डर सता रहा है। तालिबानी सुप्रीम लीडर हैबतुल्लाह अखुंदजादा ने अपने लड़ाकों को चेतावनी दी है कि वे घुसपैठियों से सावधान रहें।

अखुंदजादा का कहना है कि लड़ाकों के बीच घुसपैठिए हो सकते हैं, जो तालिबानी सरकार के खिलाफ काम कर रहे हों।

एक चिठ्‌ठी लिखकर अखुंदजादा ने तालिबानी कमांडरों को आदेश दिया है कि वे अपनी फौजों में से घुसपैठियों को ढूंढ़ें और फौज की सफाई करें।

सरकार बनाने के साथ ही तालिबान ने बड़ी संख्या में लोगों को भर्ती किया था। इसमें पुराने दुश्मन, इस्लामी लड़ाके और मदरसा जाने वाले युवा छात्र शामिल हैं। अखुंदजादा को इन्हीं में से घुसपैठियों के होने की आशंका है।