सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: IPL-2024 का लीग राउंड समाप्त हो चुका है। सीजन का आखिरी लीग मैच बारिश के नाम रहा। ऐसे में कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स को एक-एक पॉइंट मिला।

इन पॉइंट्स के साथ कोलकाता (20 पॉइंट) ने पहले और राजस्थान (17 पॉइंट) ने तीसरे स्थान के साथ फिनिश किया। वहीं, दिन का पहला मैच जीतकर सनराइजर्स हैदराबाद (17 पॉइंट) दूसरे और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (14 पॉइंट) चौथे स्थान पर रही।

मौजूदा सीजन की 14 मैचों बाद फाइनल पॉइंट्स टेबल….

प्लेऑफ का शेड्यूल : 21 मई को KKR-SRH के बीच क्वालिफायर-1

कोलकाता और हैदराबाद के बीच 21 मई को अहमदाबाद में क्वालिफायर-1 मैच खेला जाएगा। इसे जीतने वाली टीम 26 मई को चेन्नई में होने वाले फाइनल का टिकट हासिल करेगी, जबकि हारने वाली टीम को 24 मई को क्वालिफायर-2 में एलिमिनेटर के विजेता से खेलना होगा। एलिमिनेटर मैच 22 मई को राजस्थान और बेंगलुरु के बीच होगा। क्वालिफायर-1 और क्वालिफायर-2 जीतने वाली टीमों के बीच फाइनल होगा।

विराट कोहली लीग राउंड के टॉप स्कोरर

RCB के विराट कोहली लीग राउंड के टॉप स्कोरर रहे। उन्होंने 14 मैचों में 155.60 के स्ट्राइक रेट से 708 बनाए। कोहली ने एक शतक और 5 अर्धशतक जमाए।

हर्षल पटेल लीग के टॉप विकेट टेकर

पंजाब किंग्स के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल लीग राउंड के टॉप विकेट टेकर रहे। उन्होंने 14 मैचों में 24 विकेट लिए।

अभिषेक शर्मा ने जमाए सबसे ज्यादा छक्के

SRH के ओपनर अभिषेक शर्मा ने मौजूदा सीजन के लीग राउंड में सबसे ज्यादा छक्के जमाए। वे 14 मैचों में 41 छक्के जमा चुके हैं।

ट्रैविस हेड के नाम सबसे ज्यादा चौके

SRH के ट्रैविस हेड ने लीग राउंड में सबसे ज्यादा 61 चौके जमाए हैं, उनके नाम 11 मैचों में 61 चौके हैं।