आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : जिम्बाब्वे को घरेलू टी-20 सीरीज के पहले मुकाबले में आखिरी गेंद पर जीत मिली। जिम्बाब्वे ने आयरलैंड को 1 विकेट से हरा दिया। साथ ही सीरीज में 1-0 की बढ़त भी बना ली है। जिम्बाब्वे के जीत के हीरो ऑलराउंडर सिकंदर रजा रहे।

उन्होंने पहले गेंदबाजी में 4 ओवर में 28 रन खर्च कर आयरलैंड के तीन बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा उसके बाद बल्लेबाजी में हाथ दिखाए। उन्होंने 44 गेंदों पर 5 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 65 रन की पारी खेली।

ब्लेसिंग मुजरबानी ने आखिरी बॉल पर दो रन टीम को दिलाई जीत

हरारे स्पोर्ट्स क्लब पर खेले गए इस मैच में आयरलैंड ने जिम्बाब्वे के सामने 148 रन का लक्ष्य रखा था। जिम्बाब्वे को आखिरी ओवर में जीत के लिए 9 रन की जरूरत थी। टीम का स्कोर 19 ओवर के बाद 8 विकेट पर 139 रन था। आयरलैंड को जीत के लिए दो विकेट की जरूरत थी।

आयरलैंड की ओर से आखिरी ओवर में गेंदबाजी बैरी मैकार्थी कर रहे थे। पहली गेंद पर ट्रेवर ग्वांडू ने कोई रन नहीं लिया। दूसरी गेंद पर 2 रन बने। तीसरी गेंद पर 3 रन बने और चौथी गेंद पर रिचर्ड नगारवा ने चौका जड़ दिया। पांचवीं गेंद पर नगारवा आउट हो गए। ऐसे में आखिरी गेंद पर टीम को जीत के लिए 2 रन चाहिए थे। ब्लेसिंग मुजरबानी ने आखिरी गेंद पर 2 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई।

जिम्बाब्वे की शुरुआत अच्छी नहीं रही

148 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे की शुरुआत अच्छी नहीं रही। उसको पहला झटका 15 रन पर लगा। तदिवानाशे मरुमणि 6 गेंदों का सामना कर 1 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं जिम्बाब्वे को दूसरा झटका 21 रन लगा। सीन विलियम्स भी 4 रन बनाकर आउट हो गए। ओपनर वेस्ले मधेवेरे भी 53 के स्कोर पर पवेलियन लौट गए।

वहीं दूसरी ओर कप्तान सिकंदर रजा ने पारी को संभाले रखा। वेस्ले मधेवेरे 26 गेंदों पर 25 रन बनाए। वहीं विकेटकीपर क्लाइव मडांडे ने 11 गेंदों पर 20 रन बनाए। रजा ने 42 गेंदों का सामना कर 65 रन बनाए। सिकंदर 18.3 ओवर में आउट हो गए। उस समय टीम का स्कोर 8 विकेट पर 137 रन हो गया था।

आयरलैंड के चार गेंदबाजों ने 2-2 विकेट लिए

आयरलैंड की ओर से मार्क एडेर, जोशुआ लिटिल, बैरी मैकार्थी और क्रेग यंग ने 2-2 विकेट चटकाए। इससे पहले जिम्बाब्वे ने टॉस जीतकर आयरलैंड को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया।

बालबिर्नी ने खेली 32 रन की पारी

आयरलैंड की ओर से ओपनर एंड्रयू बालबिर्नी ने सबसे ज्यादा 32 रन की पारी खेली वहीं हैरी टेक्टर 21 गेंदों पर 24 रन बनाकर आउट हुए। विकेटकीपर लोरकन टकर ने 21 रन का योगदान दिया जबकि कप्तान पॉल स्टर्लिंग 14 रन बनाकर पवेलियन लौटे। जिम्बाब्वे की ओर से सिकंदर रजा ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए जबकि नगारवा और मुजारबानी के खाते में दो दो विकेट गए।