सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: गोवा में आयोजित अखिल भारतीय सिंधी समाज के तीन दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का समापन। कार्यक्रम में देशभर से लगभग 200 प्रतिनिधि जुटे, जिसमें जामनगर, पाली, अहमदाबाद, इटारसी , भोपाल, बिलासपुर, ग्वालियर , नई दिल्ली, कोल्हापुर , जूनागढ़ एवं मुंबई, उल्हासनगर, रायपुर सहित लगभग 25 शहरों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
सिंधी समाज के संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष त्रिलोक दीपानी की अध्यक्षता में आयोजित तीन दिवसीय सम्मेलन में कोल्हापुर के समाजसेवी एवं समाज के संरक्षक रमेश तनवानी, गांधीधाम कच्छ के वरिष्ठ अधिवक्ता हरिकिशन चंदनानी तथा राष्ट्रीय सिंधी समाज की महिला विंग की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राधा राजपाल मुख्य रूप से शामिल हुए।
अखिल भारतीय सिंधी समाज के राष्ट्रीय महासचिव सुरेश जसवानी ने लुप्त होती सिंधी भाषा को बचाने के लिए केंद्र एवं राज्य सरकारों से मदद की गुहार लगाई। उन्होंने सरकार से मांग की है कि प्रदेश में रिक्त सिंधी शिक्षकों के पदों पर जल्द भर्ती की जाए। साथ ही जो भी विद्यार्थी सिंधी भाषा में 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करेगा उसे सरकारी सिंधी टीचर की नियुक्ति प्रदान करें।
तीन दिवसीय सम्मेलन में सुशीला गिदवानी, गीता आसनानी , सीडी सेजवानी, प्रकाश पंजवानी, घनश्याम बेलानी, जगदीश मोहानी, धनराज मगनानी, रूप लीलानी , अशोक लालवानी, ललित मूलचंदानी एवं पीसी बागवानी ने सिंधी समाज के उत्थान भाषा के विकास एवं टूटते रिश्तों बाबत अपने विचार प्रस्तुत किए। साथ ही यह भी संकल्प दिलाया गया कि हर सिंधी परिवार अपने घर में मातृभाषा में बच्चों से बात करेगा।
इस मौके पर सिंधी परिवारों में युवक-युवतियों के देरी से होते रिश्ते और रिश्ते होने के बाद उनमें आ रही टूटन पर अखिल भारतीय सिंधी समाज ने गहरी चिंता व्यक्त की है।
उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय सम्मेलन गोवा में 14 से 16 मार्च तक आयोजित किया गया।
सम्मेलन में मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से लगभग दो दर्जन प्रतिनिधियों में भाग लिया जिसमें राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष नरेश चोटरानी, मुकेश ग्वालानी, भावना ग्वालानी, सुनील आसनानी ,गीता आसनानी ,महेश डेटाणी अशोक लेखवानी , अशोक मंझानी , रमेश टेकवानी योगेश नारायण दास परसराम फुलवानी, कमल देवना, तुलसी तोलानी, दिलीप मूलचंदानी मुख्य रूप से शामिल हुए। सुप्रसिद्ध गायक कलाकार नरेश गिदवानी और टीम ने सिंधी गीतों की प्रस्तुति दी।