सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्कआईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट की सीरीज का चौथा मैच रांची में खेला जा रहा है। शुक्रवार को मुकाबले के पहले दिन इंग्लैंड ने 7 विकेट के नुकसान पर 302 रन बनाए।

मुकाबले में तेज गेंदबाज आकाश दीप ने डेब्यू किया। वे तीन विकेट ले चुके हैं। आकाश ने चौथे ओवर में क्रॉले को बोल्ड किया, लेकिन उनकी गेंद नो-बॉल करार दी गई।

  1. आकाश दीप भारत के लिए टेस्ट खेलने वाले 313वें खिलाड़ी

जसप्रीत बुमराह को चौथे टेस्ट के लिए रेस्ट दिया गया। उनकी जगह आकाश दीप ने डेब्यू किया। भारतीय कोच राहुल द्रविड़ ने आकाश दीप को डेब्यू कैप दी। आकाश दीप भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले 313वें खिलाड़ी बने। इस दौरान उनकी मां भी स्टेडियम में मौजूद थीं।

  1. सिराज की बाउंसर पर बिगड़ा क्रॉले का बैलेंस

पहले ओवर में तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने इंग्लैंड के ओपनर जैक क्रॉले को बाउंसर डाली। इस बॉल को खेलते समय क्रॉले लड़खड़ा गए। वे बॉल संभाल नहीं सके और बॉल शॉर्ट लेग पर गई, हालांकि गिल से दूर रही।

सिराज ने पहले ही ओवर में जैक क्रॉले को बाउंसर डाली।

सिराज की बाउंसर खेलने के प्रयास में क्रॉले का बैलेंस बिगड़ गया।

  1. आकाश दीप ने नो-बॉल पर क्रॉले को बोल्ड किया

आकाश दीप ने डेब्यू टेस्ट में शानदार शुरुआत करते हुए चौथे ओवर में जैक क्रॉले को बोल्ड कर दिया था, लेकिन थर्ड अंपायर ने उनकी इस बॉल को नो-बॉल करार दिया। क्रॉले इस बॉल को डिफेंस करने गए और बोल्ड हो गए।

आकाश दीप और बाकी प्लेयर्स खुशी मनाने लगे। क्रॉले भी 4 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन लौटने लगे, लेकिन अंपायर ने उन्हें रोक लिया। थर्ड अंपायर ने रीप्ले देखा और गेंद को नो-बॉल करार दे दिया, क्योंकि आकाश का पैर क्रीज से बाहर था।

हालांकि, उन्हें विकेट के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ा। उन्होंने 9वें ओवर की दूसरी बॉल पर बेन डकेट को विकेटकीपर ध्रुव जुरेल के हाथों कैच कराया।

आकाश दीप ने चौथे ओवर में जैक क्रॉले को बोल्ड किया।

  1. आकाश दीप ने क्रॉले को दोबारा बोल्ड मारा

आकाश दीप ने जैक क्रॉले (42 बॉल पर 42 रन) को दूसरी बार बोल्ड कर दिया। 12वें ओवर की 5वीं बॉल गुड लेंथ पर टप्पा खाकर इन स्विंग हुई और स्टंप्स से टकरा गई।

  1. ओली पोप और बेयरस्टो DRS पर आउट

इंग्लिश बल्लेबाज ओली पोप और जॉनी बेयरस्टो DRS पर आउट हुए। इन दोनों को फील्ड अंपायर्स ने नॉटआउट करार दिया था। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने DRS लिया और थर्ड अंपायर ने फील्ड अंपायर का फैसला पलट दिया।

10वें ओवर की दूसरी बॉल पर आकाश दीप ने पोप को LBW किया। फिर 22वें ओवर की दूसरी बॉल पर रविचंद्रन अश्विन ने बेयरस्टो को पवेलियन की राह दिखाई।