भोपाल । राज्यस्तरीय पुलिस कन्ट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में बिहार राज्य से आए सेवानिवृत अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री ए. के.अंबेडकर द्वारा भ्रमण किया गया । आगंतुक पुलिस अधिकारी श्री अंबेडकर द्वारा अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (दूरसंचार ) श्री एस.के. झा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (रेडियो) श्री राजेश कुमार सिंह से भेंट कर उनसे मध्यप्रदेश पुलिस की अभिनव एवं लोकप्रिय राज्य स्तरीय एकीकृत पुलिस आपातकालीन डायल-100 सेवा के संबंध में जानकारी प्राप्त की । पुलिस अधीक्षक डायल-100 श्रीमति बीना सिंह एवं उप पुलिस अधीक्षक डायल-100 श्री धर्मवीर सिंह द्वारा श्री अंबेडकर को राज्य स्तरीय पुलिस कन्ट्रोल रूम के डिस्पेचर कक्ष , कॉलटेकर कक्ष , सोशल मीडिया सेल एवं सर्वर रूम का भ्रमण कराया गया एवं उनमें होने वाली कार्यवाही की जानकारी दी गई साथ ही उन्हें डायल-100 वाहन का भी अवलोकन कराया गया। श्री अंबेडकर मध्यप्रदेश पुलिस की इस डायल-100 सेवा से बेहद प्रभावित हुये तथा उन्होने इसके सफलतम क्रियान्वयन के लिए मध्यप्रदेश पुलिस को बधाई दी ।