अजय देवगन की फिल्म ‘रनवे 34’ की हर तरफ तारीफ हो रही है। दर्शक इस फिल्म में अजय देवगन की एक्टिंग ही नहीं, बल्कि उनकी डायरेक्शन स्किल्स की भी तारीफ कर रहे हैं। फिल्म को मिल रहे इस रिस्पॉन्स को देख अब अजय देवगन ने अपनी अगली फिल्म ‘भोला’ को डायरेक्ट करने का फैसला किया है। ‘भोला’ तमिल फिल्म ‘कैथी’ का हिंदी रीमेक है।अजय ने बिहाइंड द कैमरा अपनी एक तस्वीर शेयर कर लिखा है, ‘अब एक्शन कहने का दोबारा टाइम आ गया है।’

गौरतलब है कि फिल्म ‘भोला’ में अजय देवगन के साथ अभिनेत्री तब्बू भी नजर आयेंगी। यह एक इमोशनल ड्रामा फिल्म होगी। रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म की शूटिंग जारी है और मेकर्स इसी साल अगस्त तक फिल्म की शूटिंग पूरी कर लेंगे। फिल्म भोला का निर्देशन पहले धर्मेंद्र शर्मा करने वाले थे। लेकिन किन्हीं कारणों से अब इस फिल्म के निर्देशन की कमान अजय देवगन संभाल रहे हैं। यह फिल्म अगले साल 30 मार्च को रिलीज होगी।