सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: अजय देवगन और आर माधवन स्टारर फिल्म ‘शैतान’ 8 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। आज मेकर्स ने इस फिल्म के दूसरे गाने ‘ऐसा मैं शैतान’ को रिलीज किया है। अजय देवगन ने भी अपने सोशल मीडिया पर इस गाने की अनाउंसमेंट की। फिल्म की कहानी काले जादू और वशीकरण पर बेस्ड है। जहां माधवन ‘शैतान’ के रूप में दिखाई देंगे। वहीं अजय देवगन अपने परिवार को काले जादू से बचाते दिखाई देंगे।

कैसा है गाना ‘ऐसा मैं शैतान’

गाने की शुरुआत वूडू डॉल्स और आर माधवन के खतरनाक लुक से होती है। फिर आगे फिल्म की कुछ झलकियां देखने को मिलती हैं। जिसमें अजय देवगन अपनी बेटी पर हुए वशीकरण से परेशान नजर आते हैं। बेटी गैस सिलिंडर के ऊपर बैठी माचिस से आग लगाती दिखती है। गाने में ‘शैतान’ के बारे में और उसकी शक्तियों के बारे में बताया गया है। ना तंत्र ना मंत्र.. सबसे बलवान शैतान.. काली रातों का काला साया.. जैसी कमाल की लीरिक्स कुमार ने लिखी हैं। वहीं रफ्तार ने इस गाने में अपनी आवाज दी है। दमदार बीट्ज के साथ अमित त्रिवेदी ने इस गाने को कम्पोज किया है।

फैंस को भी ये गाना काफी पसंद आ रहा है

जब से मेकर्स ने ‘शैतान’ के गाने ‘ऐसा मैं शैतान’ को रिलीज किया है, तब से फैंस भी अपना रिएक्शन देते नजर आ रहे हैं। एक फैन ने लिखा- रफ्तार सर की आवाज में जादू है। वहीं दूसरे ने अजय देवगन की तारीफ में लिखा- अजय देवगन की फिल्में हमेशा ही हिला देने वाली होती हैं। एक और यूजर ने लिखा- यह फिल्म ब्लॉकबस्टर बनेगी।

गुजराती फिल्म ‘वश’ का रीमेक है ‘शैतान’

‘शैतान’, पिछले साल फरवरी में रिलीज हुई गुजराती फिल्म ‘वश’ का रीमेक है। इस फिल्म की कहानी अच्छाई और बुराई के बीच हुई लड़ाई पर बेस्ड है। अजय पिछले साल जून में इस फिल्म से जुड़े थे। शुरुआत में उन्होंने इसे प्रोड्यूस करने का फैसला किया था पर बाद में वो इससे बतौर एक्टर भी जुड़ गए। इस सुपरनैचुरल हॉरर-थ्रिलर फिल्म में अजय देवगन के अलावा आर माधवन, साउथ एक्ट्रेस ज्योतिका और जानकी बोड़ीवाला नजर आएंगी।

27 साल बाद बॉलीवुड कमबैक करेंगी साउथ एक्ट्रेस ज्योतिका

इस फिल्म से साउथ की फेमस एक्ट्रेस ज्योतिका बॉलीवुड में 27 साल बाद कमबैक करेंगी। ज्योतिका ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 1997 में बॉलीवुड फिल्म ‘डोली सजा के रखना’ से की थी। इसके बाद वो साउथ चली गईं और कभी कोई और बॉलीवुड फिल्म नहीं की। हिंदी ऑडियंस उन्हें नागार्जुन स्टारर ‘मास: मेरी जंग वन मैन आर्मी’ और ‘मैडम गीता रानी’ जैसी फिल्मों के लिए पहचानती है।