आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : अजय देवगन और तब्बू एक साथ फिर काम करने वाले हैं। ये दोनों नीरज पांडे की डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘औरों में कहां दम था’ में साथ दिखेंगे। यह रोमांटिक-ड्रामा फिल्म अगले साल 26 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
अजय देवगन और तब्बू ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फिल्म की रिलीज डेट की अनाउंसमेंट की है। अजय देवगन ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा-नीरज पांडे के साथ मेरा कोलैबरेशन। ‘औरों में कहां दम था’ 26 अप्रैल को रिलीज होगी।
फिल्म की कहानी 2002 से 2023 के बीच की होगी। इन बीस सालों की म्यूजिकल लव स्टोरी पर्दे पर दिखाई जाएगी। यह फिल्म कई भाषाओं में रिलीज होगी। इस फिल्म में जिमी शेरगिल, साई मांजरेकर और शांतनु माहेश्वरी भी नजर आएंगे। फिल्म का म्यूजिक एम एम क्रीम ने कंपोज किया है।
अजय देवगन और तब्बू ‘दृश्यम 2’ में साथ नजर आए थे
18 नवंबर को रिलीज हुई फिल्म ‘दृश्यम 2’ में अजय देवगन, तब्बू के साथ नजर आए थे। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट साबित हुई थी। अजय देवगन को आखिरी बार एक्शन-थ्रिलर ड्रामा ‘भोला’ में देखा गया था। उन्होंने इस फिल्म का डायरेक्शन भी किया था और साथ ही फिल्म को प्रोड्यूस भी किया था। फिल्म को मिक्स्ड रिव्यूज मिले थे और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक कलेक्शन किया था।
अजय फिलहाल रोहित शेट्टी की कॉप सीरीज ‘सिंघम अगेन’ में दिखेंगे। इस मल्टी स्टारर फिल्म में रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, करीना कपूर, अक्षय कुमार भी नजर आएंगे। यह फिल्म अगले साल 15 अगस्त के मौके पर रिलीज होगी।
दूसरी ओर, तब्बू को आखिरी बार विशाल भारद्वाज की जासूसी थ्रिलर खुफिया में देखा गया था। यह फिल्म सच्ची घटनाओं पर आधारित थी और 5 अक्टूबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज की गई थी। इसके अलावा तब्बू करीना कपूर, कृति सेनन और दिलजीत दोसांझ के साथ ‘द क्रू’ में भी नजर आएंगी।