सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: रोहित शेट्टी अपने कॉप यूनिवर्स की अगली फिल्म सिंघम अगेन की शूटिंग बीते कई दिनों से जम्मू कश्मीर में कर रहे हैं। शूटिंग के बीच रोहित शेट्टी और अजय देवगन ने जम्मू कश्मीर में तैनात SSB (सशस्त्र सीमा बल) जवानों से मुलाकात की है। इस मुलाकात की कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं।
रोहित शेट्टी और अजय देवगन की तस्वीरें SSB के ऑफिशियल X अकाउंट (पहले ट्विटर) पर जारी की गई हैं। तस्वीरों और वीडियोज के साथ लिखा गया है, जाने-माने फिल्म स्टार अजय देवगन और डायरेक्टर रोहित शेट्टी ने अपनी मूवी शूटिंग के दौरान डिग्नीबल में SSB के जवानों के साथ समय बिताया है।
सामने आईं तस्वीरों में अजय देवगन बाजीराव सिंघम के अवतार में नजर आए रहे हैं। उन्होंने सेना के बीच तस्वीर क्लिक करवाई है।
जैकी श्रॉफ ने भी की थी जम्मू कश्मीर सरकार की तारीफ
हाल ही में जैकी श्रॉफ ने जम्मू कश्मीर सरकार का शूटिंग में सहयोग करने और हॉस्पिटैलिटी के लिए शुक्रिया अदा किया था। उन्होंने कहा था, यहां के लोग बहुत हेल्पफुल और दयालु हैं। यहां का एडमिनिस्ट्रेशन बहुत सपोर्टिव है। ये जगह जितनी खूबसूरत है, यहां के लोग भी उतने ही खूबसूरत हैं। कई सारे टूरिस्ट को देखकर अच्छा लगा, सब ने एंजॉय किया, यहां के लोगों ने भी बहुत एंजॉय किया। हमने सबसे ज्यादा एंजॉय किया।
अर्जुन कपूर ने कुछ दिनों पहले ही खत्म की है अपने हिस्से की शूटिंग
अर्जुन कपूर सिंघम अगेन में विलेन होने वाले हैं। एक हफ्ते पहले ही उन्होंने अपने हिस्से की शूटिंग पूरी कर ली है। शूटिंग खत्म होने पर अर्जुन ने पोस्ट शेयर कर इसकी जानकारी दी है।
बताते चलें कि सिंघम अगेन रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स की पांचवी फिल्म होने वाली है। इससे पहले सिंघम, सिंघम रिटर्न, सिंबा, सूर्यवंशी रिलीज हो चुकी हैं। इस फिल्म में रोहित शेट्टी अपने कॉप यूनिवर्स के सभी हीरोज को साथ ला रहे हैं। फिल्म की स्टारकास्टिंग में अजय देवगन, अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, अर्जुन कपूर, करीना कपूर, टाइगर श्रॉफ जैसे कई कलाकार शामिल हो चुके हैं।