सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: अजय देवगन की आगामी फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ की शूटिंग शुरू हो गई है। इस फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा और संजय दत्त की जगह नई अभिनेत्री और भोजपुरी स्टार रवि किशन दिखेंगे। ‘सन ऑफ सरदार 2’ के मेकर्स ने फिल्म की शूटिंग की शुरुआत का ऐलान किया है, जिसका फैंस के बीच बहुत बड़ा इंतजार था। इस बार यह फिल्म भी हंसी, एक्शन और सरदारी के साथ भरपूर होने का वादा करती है।
फिल्म के प्रमोशन में अजय देवगन ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा कर फैंस को अपनी फिल्मी यात्रा की खुशखबरी दी है। इस फिल्म के अलावा, अजय देवगन की और भी कई बड़ी फिल्में आने वाली हैं, जिनमें ‘औरों में कहां दम था’ शामिल है।