आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : वेटरन एक्टर सुरेश ओबेरॉय हालिया रिलीज फिल्म ‘एनिमल’ में रणबीर कपूर के दादा के रोल में नजर आए। अब एक इंटरव्यू में उन्होंने अपने बेटे एक्टर विवेक ओबेरॉय के चर्चित रिलेशनशिप पर बात की है।

उन्होंने बताया कि विवेक और ऐश्वर्या राय के बारे में उन्हें डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा ने जानकारी दी थी। इंटरव्यू में सुरेश ने यह भी बताया कि आज भी सलमान खान और अमिताभ बच्चन के साथ उनके अच्छे संबंध हैं।

‘मैंने विवेक को समझाया था कि शूटिंग पर यह सब मत करो’

लहरें रेट्रो को दिए एक इंटरव्यू में सुरेश ने कहा- ‘मुझे कई चीजों के बारे में पता नहीं था। मुझे इस बारे में रामू ने बताया था। उनसे पहले भी किसी और ने भी मुझे इस बारे में जानकारी दी थी कि ऐसा-ऐसा है.. कोई फ्रेंड आती है। मैंने विवेक को समझाया था कि मत करो। कम से कम शूटिंग में मत करो, जो अलग करना है करो, पर अब कोई किसी को कितना ही समझा सकता है।’

ओबेरॉय फैमिली से मिलने उनके घर गई थीं ऐश्वर्या

इंटरव्यू में सुरेश ने यह भी बताया कि ऐश्वर्या, विवेक के साथ एक बार उनके घर भी आई थीं। सुरेश ने कहा- ‘जब वो लड़की हमारे घर आई थी तो मुझे बहुत अच्छा लगी। आपके बेटे की फ्रेंड घर आएगी तो आप क्या करोगे? प्यार ही करोगे ना? मुझे यह नहीं पता था कि पीछे क्या पक रहा है।’

मैं बच्चन साहब का कभी दोस्त नहीं था- सुरेश

वहीं जब सुरेश से पूछा गया कि क्या विवेक और ऐश्वर्या की इस हिस्ट्री से उनके और अमिताभ के रिश्ते पर कोई असर पड़ा ? तो सुरेश ने कहा- ‘मैं कभी मिस्टर बच्चन का फ्रेंड नहीं था। मैं सिर्फ उनका को-स्टार था। हमारा रिश्ता इंडस्ट्री वाइज था। हां, उन्होंने मुझे अपने बर्थडे पर इन्वाइट किया था। और बहुत सारी चीजें हम लोग पता भी नहीं चलने देते हैं पर हम जब भी मिलते हैं तो बहुत अच्छे से मिलते हैं।’

‘सलमान मेरी रिस्पेक्ट करता है, मैं सलीम भाई की रिस्पेक्ट करता हूं’

सुरेश ने आगे कहा- ‘इंडस्ट्री में आज भी बच्चन साहब मिलें या सलमान खान मिलें तो बहुत अच्छे से मिलते हैं। सलमान मेरी बहुत इज्जत करता है। मुझसे मिलता है तो सिगरेट पीछे छिपा लेता है, रिस्पेक्ट से बात करता है। सलीम भाई की मैं बहुत इज्जत करता हूं। विवेक उनके पैर छूता है। अभी कुछ ना कुछ होता है तो होता है। उससे हमारे रिश्ते तो नहीं बिगड़ जाते ना।’

हाल ही में मैं और विवेक, अभिषेक-ऐश्वर्या से मिले थे

‘ऐसा नहीं है कि ये सब हो गया तो मैं सलमान, अमिताभ या ऐश्वर्या से बात नहीं करूंगा। अभी हाल ही में मैं और विवेक एक इवेंट में अभिषेक-ऐश्वर्या से मिले थे और बहुत अच्छे से मिले थे। अभिषेक मेरी बेटी मेघना को दूर से बुलाकर मिलता है। हमारे बीच अंदर से कोई नफरत नहीं है। जो हो गया सो हो गया।’