सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: अमिताभ बच्चन जल्द ही ‘कौन बनेगा करोड़पति 16’ के साथ टेलीविजन पर वापसी कर रहे हैं। हाल ही में बिग बी ने इसका प्रोमो शूट किया। 26 अप्रैल से इस नए सीजन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके हैं।

रजिस्ट्रेशन के बाद, अगला स्टेप क्या होता है? किस-किस प्रकार के ऑडिशन होते हैं? कैसे होती है फास्टेस्ट-फिंगर राउंड के लिए तैयारी? सेट का माहौल कैसा होता है? होस्ट अमिताभ बच्चन कितने घंटे शूटिंग करते है? शो में जीती रकम कितने दिनों बाद मिलती है? क्या जीती हुई पूरी रकम मिलती है?

इन सभी सवालों का जवाब पाने के लिए दैनिक भास्कर ने KBC 12 में एक करोड़ रूपए जीतने वाली कंटेस्टेंट नेहा शाह से बातचीत की। मुंबई की रहने वाली नेहा ने इन सभी सवालों के खुलकर जवाब दिए। आइए जानते हैं क्या कहा उन्होंने:

रजिस्ट्रेशन से हॉट सीट तक का प्रोसेस

स्टेप 1- कंटेस्टेंट की तैयारी शो टेलीकास्ट होने से तकरीबन 4 महीने पहले शुरू हो जाती है। पहला प्रोमो लॉन्च होने के बाद, रोजाना रात 9 बजे सोनी चैनल पर अमिताभ बच्चन दर्शकों से एक सवाल पूछते हैं, जिसका जवाब देना होता है। सोनी लिव एप पर इसका रजिस्ट्रेशन होता है।

स्टेप 2- प्रोडक्शन टीम रजिस्टर किए हुए कंटेस्टेंट में से कुछ को चुनती है फिर उन्हें कॉल बैक करती है। कॉल पर उनसे तीन सवाल किए जाते हैं। पहले दो सवाल में 4 विकल्प दिए जाते हैं। हर सवाल के इन 4 विकल्प में से एक सही जवाब देना होता है।

आखिरी सवाल नंबर-बेस्ड होता है। उदाहरण के तौर पर- भारत को आजादी कब मिली थी? इसका जवाब देने के लिए फोन के कीपैड पर 1947 टाइप करना होता है। तीनों सवालों के सही जवाब देने पर अगले स्टेप के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाता है।

स्टेप 3- तीसरा स्टेप ऑडिशन का होता है। ज्यादातर ऑडिशन मुंबई में ही होते हैं। मुंबई से बाहर से चुने गए कंटेस्टेंट को उनकी उपलब्धता के हिसाब से मुंबई बुलाया जाता है। इसका पूरा खर्चा टीम ही उठाती है।

इस लेवल पर कंटेस्टेंट के लाइव ऑडिशन होते हैं। तकरीबन 20 सवालों का लाइव जवाब देना होता है – कुछ लिखकर तो कुछ वीडियो राउंड में। कंटेस्टेंट की पर्सनल लाइफ की डिटेल्स, इसी वीडियो में कैप्चर होते हैं।

स्टेप 4- यदि किसी कंटेस्टेंट ने सभी सवालों का सही जवाब दिया तो टीम उन्हें फिर से मुंबई बुलाती है। शो में शामिल होने की तैयारी शुरू हो जाती है। फास्टेस्ट-फिंगर राउंड से पहले कई बार रिहर्सल होती है। इस रिहर्सल का मकसद बस यही होता है कि कंटेस्टेंट से कोई चूक न हो जाए।

स्टेप 5- सबसे कम समय में जवाब देने वाले कंटेस्टेंट को अमिताभ बच्चन खुद हॉट सीट तक लेकर जाते हैं।

स्टेप 6- हॉट सीट पर सवालों का सही जवाब देकर, कंटेस्टेंट करोड़ों रूपए जीतने का सपना साकार कर सकता