नई ‎दिल्ली । भारती एयरटेल ने रिलायंस जियो इन्फोकॉम के साथ तीन सर्किलों में 800 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम के ‘इस्तेमाल का अधिकार’ जियो को हस्तांतरित करने के अपने समझौते को पूरा करने की घोषणा की। एयरटेल ने कहा कि उसे प्रस्तावित हस्तांतरण के लिए जियो से 1,004.8 करोड़ रुपये (कर हटाने के बाद) हासिल हुए हैं। कंपनी ने कहा कि इसके अलावा जियो स्पेक्ट्रम से संबंधित 469.3 करोड़ रुपए की भविष्य की देनदारियों का भी दायित्व लेगी।