आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना आज यानि 30 अक्टूबर को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं। रश्मिका एयरपोर्ट पर कैजुअल वियर और काला चश्मा पहने दिखीं। एक्ट्रेस पैपराजी को इशारे में डायरेक्शन बताती दिखाई दे रही थीं। वैसे ये पहली बार हुआ है जब रश्मिका ने पैप्स से बात नहीं की। इस बार वो केवल इशारे में बात कर रही थीं। अचानक एक्ट्रेस के सामने एक नैपकिन गिरा दिखाई देता है जिसे वे उठाने लगती हैं।
रश्मिका इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘एनिमल’ को लेकर चर्चा में हैं। एयरपोर्ट से बाहर निकलते हुए पैपराजी ने उन्हें ‘थैंक्यू लिली’ कहा। दरअसल रश्मिका की फिल्म ‘डियर कामरेड’ में उनके किरदार का नाम लिली था। इस किरदार को लोगों ने काफी पसंद किया था।
फिल्म एनिमल में रणबीर के साथ उनकी केमिस्ट्री दर्शकों को खूब पसंद आ रही है। हाल ही में फिल्म का दूसरा गाना ‘सतरंगा’ रिलीज किया गया था।
वहीं उनके अलावा एयरपोर्ट पर साउथ इंडियन एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु ट्रेडिशनल लुक में नजर आईं। सामंथा इन दिनों मुंबई के कई प्रोडक्शन हाउस में स्पॉट होती रहती हैं। ऐसा माना जा सकता है कि इन दिनों वो बॉलीवुड में वो किसी प्रोजेक्ट पर काम कर रही हैं।