नई दिल्ली । नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि अगले वर्ष 27 मार्च से एयर इंडिया एक्सप्रेस इंदौर-शारजहां मार्ग पर उड़ानों का परिचालन शुरू करेगी। ‎‎पिछली आठ अक्टूबर को केंद्र ने घोषणा की थी कि टाटा सन्स की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी टैलेस प्राइवेट ‎लिमिटेड ने एयर इंडिया और इसकी अनुषंगी एयर इंडिया एक्सप्रेस के अधिग्रहण की बोली जीत ली है।

ऐसा माना जा रहा है ‎कि 2022 की पहली छमाही में एयर इंडिया पूरी तरह से टैलेस को सौंप दी जाएगी। सिंधिया ने ट्वीट किया ‎कि मध्य प्रदेश को विश्व से जोड़ने के सपने को पूरा करने की दिशा में हमने आज एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। उन्होंने कहा कि इंदौर-शारजहां के बीच एयर इंडिया एक्सप्रेस की नई उड़ान 27 मार्च 2022 से शुरू होगी।