आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : हिंदी सिनेमा के पहले सुपरस्टार कहे जाने वाले राजेश खन्ना का 2012 में निधन हो गया था। अपने निधन से पहले काका ने एक ऐड शूट किया था जिसके जरिए उन्होंने अपने फैंस का शुक्रिया अदा किया था।
इस ऐड को डायरेक्टर आर बाल्की ने डायरेक्ट किया था। अब एक इंटरव्यू में उन्होंने इस ऐड से जुड़े किस्से साझा किए। बाल्की ने बताया कि इस ऐड की शूटिंग से पहले काका हॉस्पिटल में थे। उन्हें एयर एम्बुलेंस के जरिए सेट पर लाया गया था।
ऐड शूट से पहले काफी बीमार थे काका
रेडियो नशा को दिए एक इंटरव्यू में बाल्की ने बताया, ‘हमने काका को इस ऐड में इस थॉट के साथ कास्ट किया था क्योंकि मुझे नहीं लगता कि उनसे ज्यादा किसी के भी फैंस होंगे। और उनसे ज्यादा किसी ने अपने फैंस गंवाए भी नहीं होंगे।
मैं काका से सबसे पहली बार उनके बंगले आशीर्वाद पर मिला था। मैंने उन्हें पूरा ऐड सुनाया और कहा कि हम इसमें आपका मजाक उड़ा रहे हैं। उन्होंने जवाब दिया- ‘बाल्की, तुम्हें लगता है कि मेरे पास इतना सेंस ऑफ ह्यूमर नहीं होता तो क्या मैं इतना बड़ा सुपरस्टार होता?’
इस ऐड को शूट करने के लिए 3 दिन पहले तक वो हॉस्पिटल में थे। हम इसे बैंगलोर में शूट करने वाले थे। मैंने काका से कहा कि हम ऐड पोस्टपोन कर रहे हैं तो उन्होंने जवाब दिया- ‘नहीं, मैं सेट पर आ रहा हूं।’
उनको डांस करता देख मैं रो पड़ा
बाल्की ने आगे बताया- ‘तीन दिन बाद काका एयर एम्बुलेंस के जरिए सेट पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि वो रिहर्सल करना चाहते हैं।
जब मैं उनके रूम में पहुंचा तो एक लड़का उनकी ड्रिप बॉटल पकड़े खड़ा था और दूसरा स्टैंड पकड़े हुए था। वो रूम में डांस करने की कोशिश कर रहे थे और उनको ऐसा करते देख मेरी आंखों में आंसू आ गए।
डेढ़ घंटे में शूट हो गया ऐड
शूट वाले दिन सेट पर उनके साथ कुछ लोग थे जो उन्हें असिस्ट कर रहे थे पर जैसे ही कैमरा फेस करने का वक्त आया तो उन्हें अपनी ड्रिप हटाई और बोले, ‘कमॉन, एक्शन..’
उन्होंने दो टेक दिए और उसके बाद बोले- ‘माफी चाहूंगा.. मैं एक और कट देना चाहता हूं पर दे नहीं सकता।’ हमने इस ऐड को डेढ़ घंटे में शूट किया, जिसके बाद काका वापस चले गए।’
फाइनल ऐड रिलीज होने से पहले चल बसे काका
बाल्की के मुताबिक काका कभी अपने इस ऐड को देख ही नहीं पाए क्योंकि कुछ ही दिनों बाद वो बुरी तरह से बीमार पड़ गए और फिर उनका निधन हो गया। बाल्की बोले- ‘मुझे नहीं पता था कि वो इतने जल्दी चले जाएंगे पर सेट पर उन्होंने जितना भी वक्त बिताया.. खूब एंजॉय किया।’ यह ऐड राजेश खन्ना के करियर का पहला और आखिरी ऐड था।
राजेश खन्ना को हिंदी सिनेमा का पहला सुपरस्टार कहा जाता है। उनके नाम 1969 से 1971 के बीच लगातार 15 सोलो हिट फिल्में देने का रिकॉर्ड है। 18 जुलाई 2012 को लंबी बीमारी के बाद काका का 69 साल की उम्र में निधन हो गया था।