सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: एम्स के कार्यपालक प्रो. (डॉ) अजय सिंह के मार्गदर्शन में सागर पब्लिक स्कूल में ऑर्गन डोनेशन पर जागरूकता कैंप का आयोजन किया गया I इस कार्यक्रम में एम्स के एनेस्थीसिया विभाग, यूरोलॉजी विभाग एवं हृदय शल्यि चिकित्सां विभाग द्वारा विभिन्ना अंग प्रत्यारोपण के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी छात्रों के साथ साझा की गयी I छात्रों ने भी इस कार्यक्रम में बहुत उत्साह पूर्वक विभिन्न प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताओं में भाग लिया I यह कार्यक्रम भारत सरकार द्वारा अंग प्रत्यारोपण के बारे में जानकारी देने के लिए अंग प्रत्यारोपण माह के अंतर्गत आयोजित किया गया। एम्स विभिन्न अंगों के प्रत्यारोपण के लिए एक जन-जागरण अभियान चला रहा है।

AIIMS organizes awareness camp on organ donation

छात्रों को इस बात के लिए भी प्रेरित किया गया कि वे न केवल अपने परिवार बल्कि अपने आस-पड़ोस, रिश्तो दारों को भी इस अभियान से जुड़ने के लिए प्रोत्साहित करें। छात्रों को भारत सरकार की नोटों वेबसाईट पर जाकर अंग प्रत्यापरोपण के लिए प्रतिज्ञा लेने का भी सुझाव दिया गया। प्रो. सिंह ने कहा कि अंगदान न केवल एक व्यक्ति को जीवन देता है, बल्कि एक पूरे परिवार को जीवन देता है। एम्स इस प्रकार के आयोजन कर देश और प्रदेश में अंग प्रत्यारोपण को बढ़ावा देने के लिए एक प्रभावी कार्यक्रम चला रहा है।

AIIMS organizes awareness camp on organ donation