सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: एम्स भोपाल के एनाटॉमी विभाग द्वारा वार्षिक विच्छेदन एवं हिस्टोलॉजी ड्राइंग कंपटीशन आयोजित किया गया। इस अवसर पर एम्स भोपाल के कार्यपालक निदेशक अजय सिंह मुख्य अतिथि थे। उन्होंने बड़े ध्यान से विद्यार्थियों द्वारा किए गए विच्छेदन को देखा और साथ ही उससे जुड़े हुए सवाल भी किये।
सवाल पूछने के साथ उन्होंने बच्चों को विभिन्न अंगों के बारे में बताया । प्रोफेसर सिंह ने विच्छेदन और हिस्टोलॉजी ड्राइंग प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया। अपने विचार व्यक्त करते हुए प्रोफेसर सिंह ने कहा कि मैं इन विद्यार्थियों में मेडिकल के क्षेत्र में एक बेहतर भविष्य देख रहा हूं और इन छात्रों ने जो डिसेक्शन किया है वह निश्चित रूप से उनके ज्ञान और उनकी लगन को प्रदर्शित करता है। इस प्रतियोगिता में जितने भी बच्चों ने भाग लिया उन सभी को पुरस्कृत किया जाए, क्योंकि सभी ने कड़ी मेहनत और परिश्रम के साथ अपने-अपने काम को किया है।
इस विच्छेदन प्रतियोगिता में एमबीबीएस प्रथम वर्ष के 125 छात्रों ने भाग लिय। इन 125 विद्यार्थियों में से कुल मिलाकर पांच टीमें बनाई गई थी, जिन्होंने विच्छेदन तकनीक और शरीर रचना विज्ञान पर आधारित अपने ज्ञान का प्रदर्शन किया। प्रत्येक टीम को मानव शरीर के अलग-अलग भागों का विच्छेदन करना थ। दिन भर चली इस प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने पूरी लगन के साथ इस विच्छेदन कार्य को किया। उनके विच्छेदन कार्य को एम्स भोपाल के विशेषज्ञों के साथ-साथ बाहर से आए विशेषज्ञों ने भी उनकी निपुणता को देखा और उसको सराहा साथ ही विद्यार्थियों द्वारा किए गए प्रदर्शन का मूल्यांकन भी किया।