सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: एम्स भोपाल के सेंटर फॉर मेडिकल एजुकेशन टेक्नोलॉजी द्वारा मेडिकल एजुकेशन टेक्नोलॉजी पर दूसरे बैच के लिए एक तीन दिवसीय कार्यशाला का उद्घाटन किया गया ।
14 मार्च तक चलने वाली इस कार्यशाला का उद्घाटन एम्स भोपाल के कार्यपालक निदेशक प्रोफेसर अजय सिंह ने किया। प्रतिभागियों के साथ बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि आज छात्रों को यह समझाने की आवश्यकता है कि परीक्षा पास करने के लिए उन्हें क्या करना चाहिए। बच्चों को सिर्फ ज्ञान देना ही काफी नहीं है बल्कि उसको आसान तरीके से बच्चों को समझाना भी आवश्यक है।
बच्चों की जरूरत को समझ कर उसके अनुरूप शिक्षण कार्य करें। साथ ही इस बात पर अवश्य ध्यान दें कि ऐसे बच्चे जो बैक बेंचर्स होते हैं, उनके मन में बसे डर को निकालें । अपने विद्यार्थियों के लिए एक रोल मॉडल बनें और समय के पाबंद रहें ।
इससे पहले डीन (अकादमिक) प्रोफेसर रजनीश जोशी ने शिक्षण कार्य में इंटरेक्शन के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि कक्षा में पढ़ाते समय आई कॉन्टेक्ट होना बहुत जरूरी है जिससे बच्चों में एकाग्रता आती है।टेक्नोलॉजी
सेंटर फॉर मेडिकल एजुकेशन टेक्नोलॉजी की अध्यक्ष डॉक्टर वैशाली वेंडेस्कर ने इस बात पर जोर दिया कि हमें अपने शिक्षण कार्य का भी असेसमेंट करना चाहिए और अधिक से अधिक टेक्नोलॉजी का प्रयोग करके अपनी शिक्षण कला को विकसित करने पर ध्यान देना होगा।