सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: एम्स भोपाल देश का पहला ऐसा एम्स संस्थान बन गया है जहां इमरजेंसी ओपीडी की सेवा शुरू हो गई है । इस इमरजेंसी ओपीडी का उद्घाटन करते हुए एम्स भोपाल के कार्यपालक निदेशक प्रोफेसर अजय सिंह ने कहा कि मरीजों को समय पर और सही उपचार प्रदान कर हम कई जीवन बचा सकते हैं। इस इमरजेंसी ओपीडी के द्वारा मरीज को त्वरित चिकित्सा सेवा मिल सकेगी।
इसके अलावा कम खर्चे में बेहतर इलाज के साथ मरीज को संतुष्टि भी मिलती है। प्रोफेसर सिंह ने कहा कि हम उपलब्ध संसाधनों का प्रभावी ढंग से प्रबंधन कर मरीज को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान कर सकेंगे। एम्स भोपाल के ट्रॉमा एवं इमरजेंसी मेडिसिन विभाग में “इमरजेंसी मेडिसिन डे” के सिलसिले में इस इमरजेंसी ओपीडी की शुरुआत की गई।
इस दौरान विभाग के प्रमुख डॉक्टर यूनुस और डॉक्टर भूपेश्वरी ने जलवायु परिवर्तन का आपातकालीन चिकित्सा पर प्रभाव, विशेष कर गर्मी के दौरान होने वाली बीमारियों पर विशेष रूप से जानकारी दी। ट्रॉमा एवं इमरजेंसी मेडिसिन विभाग द्वारा एक नाटिका के माध्यम से हीट स्ट्रोक के लक्षण और उससे बचाव के तरीकों को भी बताया गया।
इमरजेंसी ओपीडी की प्रभारी डॉक्टर रश्मि वर्मा ने बताया कि यह इमरजेंसी ओपीडी सप्ताह के सातों दिन, 24 घंटे लोगों की सेवा में तत्पर रहेगी। इस अवसर पर विशेष रूप से छठी कक्षा में पढ़ने वाले शिवांश गौड़ ने एक शानदार कॉमिक के जरिए गर्मी से खुद को सुरक्षित रखने के तरीके बताए। जिसे बाद में मरीज और उनके परिजनों के बीच वितरित भी किया गया।