सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: कार्यपालक निदेशक अजय सिंह के मार्ग दर्शन में एम्स भोपाल के आयुष विभाग में आयुर्वेद, होमेयोपैथी, यूनानी, योग की ओपीडी नियमित रूप से चल रही है । यहाँ एम्स में आने वाले मरीजों को एलोपथी के उच्चस्तरीय गुणवत्तायुक्त जांच और उपचार के साथ साथ आयुष चिकित्सा की भी व्यवस्था की गई है । जिसके लिए धन्वंतरि भवन नाम से अलग आयुष का अस्पताल है । यहाँ मरीज सीधे आकर आयुष की विभिन्न चिकित्सा पद्धतियों का लाभ ले सकते हैं । मरीजों का पर्चा भी यहीं बनता है और आयुष की दवाओं के लिए अमृत फार्मसी की व्यवस्था भी की गई है ।
कार्यपालक निदेशक अजय सिंह, के आने के बाद से ही आयुष विभाग की दशा और दिशा में आधारभूत सुधार देखने को मिला है । अब यहाँ पर पहले से कहीं अधिक मरीज उपचार के लिए आते हैं । इस बार अप्रैल माह में यहाँ आयुर्वेद के कुल 1212 मरीज आए । जबकि आयुष की सभी ओपीडी में कुल मिलाकर 2296 मरीज आए, जिनमे से 906 नए रोगी थे। वहीं विभाग में इस माह कुल 707 पंचकर्म थेरपी भी की गई । इस दौरान आयुष विभाग में सभी डॉक्टरों ने एक घंटा अधिक ओपीडी में मरीजों को देखा । वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि अब आयुष विभाग की स्थिति काफी बदल गई है । अमृत फार्मसी की सुविधा होने से मरीजों को बहुत फायदा मिलता है । साथ ही पंचकर्म, लीच थेरपी, कपिंग थेरपी, क्षारसूत्र, योगा एवं नैचुरोपैथी की सुविधा भी है ।