भोपाल। राजधानी मे स्थित एम्स में कोविड की दूसरी लहर में काम करने वाले इंटर्न डॉक्टर ने प्रबंधन पर अप्रैल माह से कोविड़ इंसेटिव नही देने का आरोप लगाते हुए धरना देकर अपना विरोध जताया है। इंटर्न डॉक्टरों का आरोप है, कि प्रबंधन ने उन्हे भरोसा दिलाने के बाद भी उनको 54 दिन का कोविड इंसेटिव नही दिया है। इंटर्न डॉक्टरों ने बताया कि उन्होने कोविड की दूसरी लहर मे 17 अप्रैल से 9 जून तक कोरोना पीडीता का इलाज किया है।

इसके ऐवज मे प्रबंधन ने हर डॉक्टर को 8 घंटे के 1 हजार रुपए कोविड इंसेटिव देने का वादा किया, लेकिन अब अपने ही बात से प्रबंधन मुकर गया है। करीब 100 इंटर्न डॉक्टरों ने मांगों को पूरा नहीं होने तक अनिश्चित कॉलीन हड़ताल पर रहने की बात कही है। खबर लिखे जाने तक मिली जानकारी के अनुसार प्रबधन ने डॉक्टरो को बातचीत के लिए बुलाया, लेकिन प्रर्दशन कर रहे डॉक्टरो का कहना है कि जब तक उनकी मांगों को नही मानता तब तक वो हड़ताल पर रहेंगे।