सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: एम्स भोपाल के कार्यपालक निदेशक अजय सिंह हमेशा ही इस बात पर जोर देते हैं कि हमें अस्पताल के बाहर निकलकर समुदाय में लोगों के बीच जाकर उन्हें स्वास्थ्य की जानकारी देनी चाहिये । तभी हम सही मायने में लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक कर पाएंगे।
देश में बढ़ते हुए कैंसर के मामलों को देखते हुए आज जागरूकता लाना बहुत ही आवश्यक है। महिलाओं में विशेष रूप से सर्वाइकल कैंसर की समस्या से निपटने के लिए एचपीवी टीकाकरण बहुत ही आवश्यक है। प्रोफेसर सिंह विशेष रूप से बच्चों की शिक्षा पर अत्यधिक जोर देते हैं। उनके अनुसार एक बच्चे को शिक्षित या जागरूक करने का मतलब होता है एक पीढ़ी को शिक्षित अथवा जागरूक करना।
इसी सिलसिले में एम्स भोपाल के मेडिकल ऑंकोलॉजी विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉक्टर शशांक बंसल ने सेज यूनिवर्सिटी भोपाल में छात्र – छात्राओं के लिए कैंसर पर एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। इस जागरूकता कार्यक्रम में उन्हें स्क्रीनिंग तकनीक के बारे में बताया गया जिससे कि कोई भी व्यक्ति प्राथमिक स्तर पर स्वयं यह जांच कर सकता है कि कहीं उसे कैंसर तो नहीं। विशेषकर महिलाओं में एचपीवी टीकाकरण के बाद सर्वाइकल कैंसर का खतरा लगभग पूरी तरह से समाप्त हो जाता है। साथ ही यह जानकारी भी दी गई कि हम अपनी लाइफ स्टाइल को किस प्रकार से रखें। क्योंकि वर्तमान की जीवन शैली में अधिकतर जंक फूड की तरफ बच्चे ज्यादा आकर्षित होते हैं। इस कैंसर जागरूकता कार्यक्रम में लगभग 100 छात्र – छात्राओं ने भाग लिया।