सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ : एम्स भोपाल के कार्यपालक निदेशक अजय सिंह के मार्गदर्शन में एनाटॉमी विभाग द्वारा एमबीबीएस प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए वार्षिक डिस्सेक्शन प्रतियोगिता का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस प्रतियोगिता में छात्रों को विभिन्न समूहों में बाँटकर शरीर के दिए गए भागों पर वैज्ञानिक ढंग से डिस्सेक्शन करने का अवसर प्रदान किया गया। डिस्सेक्शन का अर्थ होता है – मानव शरीर को सावधानीपूर्वक खोलकर उसके भीतरी अंगों, नसों, मांसपेशियों व संरचनाओं का अध्ययन करना। चिकित्सा शिक्षा में यह एक अत्यंत आवश्यक प्रक्रिया है, जिससे छात्रों को शरीर की संरचना और कार्यप्रणाली को प्रत्यक्ष रूप से समझने का अवसर मिलता है।
प्रतियोगिता में अन्य विभागों से आमंत्रित तीन संकाय सदस्यों ने निर्णायक की भूमिका निभाई और उनके सम्मिलित अंकों के आधार पर विजेता टीमों का चयन किया गया। इस वर्ष प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली टीम के सदस्य थे – अमीना आरिफ, देवांश चौरसिया, कन्हैया, मृनिमायी योगेश, प्रियांश चित्तोरा, सलमान अहमद, सृजन कुमार व उत्कर्ष महादेव। द्वितीय स्थान पर रही टीम में अभय गुप्ता, अंशिका सिंह, गौरव अग्रवाल, लव शुक्ला, नयन पाण्डेय, रमेश कुमार, सवार्निक शर्मा, स्वरुप मुरलीधर व विकास प्रजापति सम्मिलित रहे। तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों में अगवाल शिवम, आयुष राय, हर्ष धाकड़, वकार युनुश, पाटिल सार्थ, ऋषि कुमार, शिवम यादव व तनिषा सिंघल शामिल थे। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी छात्रों का प्रयास सराहनीय रहा।
विभाग द्वारा यह भी निर्णय लिया गया है कि प्रतियोगिता के दौरान तैयार किए गए श्रेष्ठ प्रतिरूप को विभागीय संग्रहालय में प्रदर्शित किया जाएगा, जिससे अन्य छात्रों को भी इसका शैक्षणिक लाभ मिल सके।
इस अवसर पर प्रो. अजय सिंह ने विजेता टीमों को पुरस्कृत किया एवं उपस्थित छात्रों को संबोधित करते हुए कहा, “ऐसे शैक्षणिक आयोजनों से छात्रों को न केवल विषय की गहरी समझ मिलती है, बल्कि उनकी व्यावसायिक दक्षता में भी महत्वपूर्ण सुधार होता है। यह प्रतियोगिता चिकित्सा शिक्षा में गुणवत्ता की दिशा में एक प्रभावी प्रयास है। मैं उन सभी देहदाताओं का हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ जिनके अमूल्य योगदान से हमारे छात्रों को व्यावहारिक ज्ञान प्राप्त हो रहा है।
#एम्सभोपाल #डिस्सेक्शनप्रतियोगिता #मेडिकलशिक्षा #वार्षिकआयोजन #भोपालसमाचार #छात्रप्रतियोगिता #एम्सइवेंट