सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: एम्स भोपाल के कार्यपालक निदेशक अजय सिंह के मार्गदर्शन में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य मरीजों, कर्मचारियों और आगंतुकों के बीच व्यक्तिगत स्वच्छता और कचरा प्रबंधन के प्रति जागरूकता फैलाना था। इस अवसर पर मरीजों को स्वच्छता किट और हरे-नीले डस्टबिन वितरित किए गए, ताकि कचरे के सही प्रकार से निपटान के महत्व को समझाया जा सके। इस कार्यक्रम में रोगियों, सफाई कर्मचारियों एवं महिलाओं के स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए स्वच्छता एवं मासिक धर्म स्वच्छता किट का वितरण भी किया गया। इसके साथ ही, विभागीय स्तर पर कचरा प्रबंधन के तहत कचरे की पहचान और उसके उचित निपटान पर जोर देते हुए विभिन्नस विभागों में सफाई अभियान भी चलाया गया। कार्यक्रम के दौरान रोगियों को सुखे व गीले कचरे के प्रबंधन के संदेश के साथ हरे और नीले रंग के डस्टथबिन भी वितरित किए।
इसके अलावा हाथ धोने की प्रक्रिया पर जागरूकता फैलाने के लिए स्वास्थ्य शिक्षा दी गई तथा हैंडवॉश और साबुन का वितरण भी किया गया।
इस कार्यक्रम में भोपाल नगर निगम की महापौर मालती राय विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थीं तथा एम्सि भोपाल के उपनिदेशक (प्रशासनिक) के अलावा अन्यर अधिकारी, नर्सिंग स्टाथफ, छात्र और भोपाल नगर निगम के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।