सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : एम्स भोपाल के कार्यपालक निदेशक अजय सिंह के मार्गदर्शन में फिज़ियोलॉजी विभाग द्वारा “नेशनल अंडरग्रेजुएट फिज़ियोलॉजी क्विज़– छठा संस्करण” का आयोजन 19, 20 एवं 30 मई 2025 को किया जा रहा है। इस प्रतिष्ठित शैक्षणिक आयोजन में देशभर के विभिन्न मेडिकल संस्थानों से छात्र-छात्राएं भाग लेंगे।
एम्स भोपाल के फिज़ियोलॉजी विभाग ने पूर्व में इसके पाँच संस्करणों का सफल आयोजन कर चिकित्सा छात्रों में ज्ञान, तर्कशीलता एवं अकादमिक उत्कृष्टता को बढ़ावा देने का कार्य किया है। इस वर्ष का आयोजन दो चरणों में संपन्न होगा। स्क्रीनिंग राउंड 19 एवं 20 मई 2025 को ऑनलाइन माध्यम से आयोजित किया जाएगा, जबकि मुख्य कार्यक्रम 30 मई 2025 को एम्स भोपाल में आयोजित किया जाएगा। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रत्येक टीम में 2 छात्र होंगे, और प्रत्येक कॉलेज से अधिकतम 2 टीमें भाग ले सकेंगी। पहले 100 पंजीकरण प्राप्त करने वाली टीमें ही प्रतियोगिता में सम्मिलित हो पाएंगी।
सभी प्रतिभागियों को ई-सर्टिफिकेट प्रदान किए जाएंगे और विजेता टीमों को पुरस्कृत किए जाएंगे। इस आयोजन पर प्रो. सिंह ने कहा, “इस प्रकार के राष्ट्रीय स्तर के शैक्षणिक आयोजन छात्रों में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा, वैज्ञानिक सोच एवं सहयोग की भावना को प्रोत्साहित करते हैं। यह मानव शरीर की कार्यप्रणाली की गहन समझ विकसित करने में मदद करते हैं, जो चिकित्सा क्षेत्र का मूल आधार है। ऐसे आयोजन छात्रों को आत्मविश्वास प्रदान करते हैं और उन्हें अनुसंधान व नवाचार की दिशा में प्रेरित करते हैं।”

#एम्स_भोपाल #फिज़ियोलॉजी_विभाग #राष्ट्रीय_क्विज़ #चिकित्सा_शिक्षा #एम्स_इवेंट #क्विज़_प्रतियोगिता