सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : एम्स भोपाल ने मुख कैंसर और अन्य प्री-मेलिग्नेंट स्थितियों की पहचान के लिए मोबाइल ऐप विकसित करने की अभिनव पहल शुरू की है। संस्थान के कार्यपालक निदेशक अजय सिंह के मार्गदर्शन में यह अनुसंधान प्रोजेक्ट प्रारंभ किया गया है, जिसे मध्यप्रदेश काउंसिल ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी से दो साल के लिए ₹7.4 लाख का अनुदान प्राप्त हुआ है। पहले वर्ष के लिए ₹3.7 लाख की राशि जारी की जा चुकी है।
यह मोबाइल ऐप ओरल कैंसर, मुँह खोलने में रुकावट और अन्य गंभीर मुख रोगों की पहचान कुछ ही मिनटों में करेगा। ऐप उपयोगकर्ताओं की जानकारी पूरी तरह गोपनीय रखेगा और तंबाकू जैसे हानिकारक पदार्थों के प्रभावों के प्रति जागरूक भी करेगा। इस रिसर्च का नेतृत्व अंशुल राय (ओरल एंड मैक्सिलोफेशियल सर्जरी विभाग) कर रहे हैं। उनके साथ सैकत दास, दीप्ति जोशी, अंकुर जोशी और अभिनव सिंह इस शोध में सहयोगी हैं।
रिसर्च बजट में जूनियर रिसर्च फेलो की सैलरी, कंज्यूमेबल्स, यात्रा और पब्लिकेशन खर्च शामिल हैं। यह रिसर्च 1,000 लोगों पर किया जाएगा और एक विस्तृत रिपोर्ट सरकार को सौंपी जाएगी। प्रो. अजय सिंह ने इस परियोजना को ओरल कैंसर के विरुद्ध एक महत्वपूर्ण कदम बताया और टीम को शुभकामनाएं दीं।
यह ऐप देश में अपनी तरह का पहला होगा जो डिजिटल तकनीक से कैंसर की शीघ्र पहचान और रोकथाम में सहायक सिद्ध होगा।

#एम्सभोपाल #कैंसरजांच #रिसर्चग्रांट #स्वास्थ्यतकनीक #मुंहकाकैंसर #डिजिटलहेल्थ #स्वास्थ्यअनुसंधान