सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: एम्स भोपाल के सेंटर ऑफ हैप्पीनेस विभाग ने अपना पहला स्थापना दिवस मनाया I इसकी स्थापना एक साल पहले प्रोफेसर सिंह द्वारा की गई थी। इस अवसर पर एम्स भोपाल के कार्यपालक निदेशक प्रोफेसर अजय सिंह ने शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि खुशी एक विज्ञान है जिसे अभ्यास करने की जरूरत होती है।
डॉक्टरों, मेडिकल छात्रों, नर्सिंग छात्रों और पैरा-मेडिकल स्टाफ को अपने काम और लंबे घंटों के कारण बहुत तनाव का सामना करना पड़ता है। देखभाल करने वाले और मरीज भी मानसिक, शारीरिक और वित्तीय बोझ से परेशान होते हैं, जिससे उनका उत्साह कम हो जाता है और वे समस्याओं और बीमारियों का सामना करने में कठिनाई महसूस करते हैं।

सेंटर ऑफ हैप्पीऔनेस के माध्यम से खुशी की वैज्ञानिक समझ विकसित करने और लोगों को और आशावादी बनाने में मदद मिल रही है। ख़ुशी और अच्छा स्वास्थ्य साथ-साथ चलते हैं।
इस अवसर पर आईआईटी खड़गपुर के प्रोफेसर मानस मंडल ने “हमें खुश क्या बनाता है – खुशी के पीछे का विज्ञान” विषय पर अपने विचार साझा किए। इसके अलावा संगीत, नृत्यक और अन्य सांस्कृपतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में रेजीडेंटस, नर्सिंग स्टा‍फ, छात्र, संकाय सदस्योंय के अलावा मरीज एवं उनके परिजन उपस्थित थे।
प्रोफेसर अजय सिंह ने सेंटर द्वारा की जा रही गतिविधियों की सराहना करते हुए कहा कि शैक्षणिक पाठ्यक्रम में हैप्पीहनेस से जुड़े विषयों को शामिल किया जाए जिससे कि समाज में ख़ुशी की वैज्ञानिक समझ विकसित की जा सके।