सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : एम्स भोपाल के कार्यपालक निदेशक अजय सिंह के मार्गदर्शन में, ए.पी.जे. अब्दुल कलाम लाइब्रेरी द्वारा सब्सक्राइब्ड ई-संसाधनों पर एक ऑन-साइट प्रशिक्षण एवं जागरूकता सत्र आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य संकाय सदस्यों, छात्रों और कर्मचारियों को शैक्षणिक और अनुसंधान उद्देश्यों के लिए उपलब्ध नवीनतम ई-संसाधनों से परिचित कराना था। इस कार्यक्रम में विभिन्न ई-संसाधनों जैसे क्लीनिकल की (Clinical Key), ग्रामरली, बीएमजे केस रिपोर्ट, अप टू डेट, सिनाहल कम्प्लीट, जयपी डिजिटल और माय लॉफ्ट पर व्यावहारिक प्रशिक्षण सत्र आयोजित किए गए। विशेषज्ञ प्रतिनिधियों ने इन संसाधनों का प्रभावी उपयोग पर विस्तृत जानकारी प्रदान की।
प्रो. सिंह ने इस कार्यक्रम के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा, “चिकित्सा शिक्षा और अनुसंधान में ई-संसाधनों को अपनाना अत्यंत आवश्यक है। यह पहल हमारे शिक्षकों और छात्रों को नवीनतम उपकरणों से सशक्त बनाएगी, जिससे उनकी शैक्षणिक उत्कृष्टता और नैदानिक ज्ञान आधार और अधिक मजबूत होगा।” कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथियों में निदेशक रजनीश जोशी (डीन, एकेडमिक्स), रेहान उल हक (डीन, रिसर्च) और अमित अग्रवाल (डीन, नर्सिंग एवं पैरामेडिक्स) शामिल थे। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई, जिसके बाद गरिमा गोयल (चेयरपर्सन, लाइब्रेरी समिति) ने स्वागत भाषण दिया। इसके पश्चात् विभिन्न डीन और प्रशासनिक अधिकारियों ने आधुनिक शिक्षा एवं अनुसंधान में डिजिटल संसाधनों के महत्व को रेखांकित किया। इस अवसर पर ई-संसाधनों के सर्वश्रेष्ठ उपयोगकर्ताओं को सम्मानित किया गया।
#ई_संसाधन, #एम्स_भोपाल, #डिजिटल_शिक्षा