सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : एम्स भोपाल के कार्यपालक निदेशक अजय सिंह संकाय सदस्यों और छात्रों के बीच अकादमिक उत्कृष्टता और ज्ञान-साझाकरण की संस्कृति को सदैव बढ़ावा देते रहते हैं। प्रो. सिंह से प्रेरित होकर संकाय सदस्य विभन्न शोध कार्यों में असाधारण प्रदर्शन कर रहे हैं। हाल ही में, एम्स भोपाल के एडिशनल प्रोफेसर नरेंद्र चौधरी और डीएम पीडियाट्रिक हीमेटोलॉजी ऑन्कोलॉजी रेजिडेंट डॉ. पक्किरेश रेड्डी ने एम्स नई दिल्ली में आयोजित ‘मास्टरक्लास इन पीडियाट्रिक हीमेटोलॉजी ऑन्कोलॉजी’ में भाग लिया।
इस कार्यक्रम में, डॉ. नरेंद्र चौधरी ने मेडिकल छात्रों और रेजिडेंट डॉक्टरों को आयरन, विटामिन B12 और फोलिक एसिड की कमी से होने वाले एनीमिया के इलाज के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण-5 (NFHS-5) के अनुसार देश में आयरन की कमी से होने वाला एनीमिया लगातार बढ़ रहा है। उन्होंने ‘एनीमिया मुक्त भारत’ कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी, जो बच्चों, किशोरों और महिलाओं को आयरन और फोलिक एसिड की साप्ताहिक खुराक देता है।


उन्होंने सभी से इस योजना का लाभ उठाने की अपील करते हुए कहा कि आयरन न सिर्फ खून बनाने, बल्कि दिमाग की अच्छी कार्यक्षमता के लिए भी जरूरी है। वहीं, डॉ. पक्किरेश रेड्डी ने दो साल के बच्चे का मामला प्रस्तुत किया, जिसे पहले फेफड़ों का संक्रमण माना गया था, लेकिन बाद में लिंफोमा (एक प्रकार का कैंसर) पाया गया। डॉ. रेड्डी ने बताया कि लिंफोमा में कोशिकाएं तेजी से बनती और टूटती हैं, जिससे यूरिक एसिड का स्तर बढ़ जाता है। इसी आधार पर लिंफोमा की आशंका जताई गई। इसके बाद एम्स भोपाल के पैथोलॉजिस्ट उज्जवल खुराना ने फ्लो साइटोमेट्री जांच से लिंफोमा की पुष्टि की। फिलहाल उस बच्चे का कीमोथेरेपी से सफल इलाज चल रहा है।
प्रो. अजय सिंह ने संकाय सदस्य और रेजिडेंट डॉक्टरों को उनकी उत्कृष्ट शैक्षणिक और चिकित्सकीय उपलब्धियों के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा, “ऐसे राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रमों में भागीदारी और उन्नत क्लीनिकल विशेषज्ञताओं का प्रदर्शन एम्स भोपाल की शैक्षिक उत्कृष्टता और रोगी केंद्रित देखभाल की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। इससे न केवल हमारा ज्ञान बढ़ता है, बल्कि यह देशभर में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता को सुदृढ़ करने में भी योगदान देता है।”

#एम्स_भोपाल #पीडियाट्रिक_मास्टरक्लास #डॉक्टरों_की_उपलब्धि #एम्स_नई_दिल्ली #मेडिकल_शिक्षा #हीमेटोलॉजी #ऑन्कोलॉजी