सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : एम्स भोपाल के कार्यपालक निदेशक अजय सिंह के मार्गदर्शन में 15 अप्रैल 2025 तक “स्वच्छता पखवाड़ा” का आयोजन किया जा रहा है। यह भारत सरकार की प्रमुख पहल है, जिसका उद्देश्य महात्मा गांधी के स्वच्छ और स्वस्थ भारत के सपने को साकार करना है। स्वच्छता पखवाड़ा का उद्देश्य अस्पताल एवं उसके परिसरों में स्वच्छता बनाए रखने के लिए सक्रिय भागीदारी को प्रोत्साहित करना है। इस मौके पर प्रो. सिंह ने स्वच्छता शपथ ग्रहण करवाई, जिसमें उन्होंने सभी संकाय, कर्मचारियों और छात्रों से एक स्वच्छ, हरित और प्लास्टिक-मुक्त परिसर बनाए रखने की अपील की। उन्होंने सिंगल-यूज प्लास्टिक (SUP) के उपयोग को न्यूनतम करने और पुन: उपयोग को बढ़ावा देने की आवश्यकता पर जोर दिया, ताकि पर्यावरणीय जिम्मेदारी को बढ़ावा मिल सके।


इस अभियान के तहत प्रो. अजय सिंह ने स्वयं श्रमदान एवं वृक्षारोपण अभियान में भाग लिया। उन्होंने कहा, “स्वच्छता केवल एक जिम्मेदारी नहीं, बल्कि एक आदत है, जो हम सभी के लिए एक स्वस्थ और सतत पर्यावरण सुनिश्चित करती है। स्वच्छता पखवाड़ा के माध्यम से हम जागरूकता फैलाने और स्वच्छता एवं स्वास्थ्य के प्रति समुदाय की भागीदारी को बढ़ावा देने का प्रयास कर रहे हैं। हमारे सुरक्षा कर्मियों एवं सफाई कर्मचारियों के लिए टीकाकरण का समावेश उन निस्वार्थ योद्धाओं को सुरक्षित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जो एम्स भोपाल को स्वच्छ एवं सुरक्षित बनाए रखने में अहर्निश योगदान देते हैं।” इस पहल में उपनिदेशक (प्रशासन) कर्नल अजीत कुमार, डीन (एकेडमिक्स) रजनीश जोशी, कार्यवाहक चिकित्सा अधीक्षक प्रो. शशांक पुरवार, सहायक चिकित्सा अधीक्षक अंजन साहू तथा बबीता रघुवंशी ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।

#एम्सभोपाल #स्वच्छतापखवाड़ा #स्वच्छभारत #स्वास्थ्य #स्वच्छता