सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: एम्स भोपाल के आयुष विभाग द्वारा भोजपुर गांव में एक हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया। यह पहल एम्स भोपाल के कार्यपालक निदेशक अजय सिंह के मार्गदर्शन में की गयी । प्रोफेसर सिंह वंचित ग्रामीण आबादी तक स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार के प्रबल समर्थक हैं । हेल्थ कैंप का आयोजन भोजपुर गांव में किया गया, जिसमे कई मरीजों ने आकर स्वास्थ शिविर का लाभ उठाया l आयुष की तरफ से मेडिकल ऑफिसर आशीष कुमार दीक्षित और योग प्रशिक्षक चंचल सूर्यवंशी उपस्थित रहे। इस दौरान भोजपुर गांव के एकीकृत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के बच्चों को योग का विशेष सत्र भी कराया गया जिसमे बच्चो ने बड़-चढ़ कर हिस्सा लिया। बुधवार को कैम्प में योग परामर्श सत्र के साथ आयुष परामर्श और रोगियों को दवा का निःशुल्क वितरण किया गया l साथ ही जागरूकता कार्यक्रम के द्वारा विभिन्न प्रकार के व्यक्तियों को समग्र स्वास्थ्य सेवा समाधान प्रदान किया गया । मरीजों में युवा, वयस्कों से लेकर वरिष्ठ नागरिकों तक और विभिन्न सामाजिक-आर्थिक पृष्ठभूमि के लोग शामिल थे। कैंप में आए कई लोग गठिया, चिंता और उच्च रक्तचाप जैसी पुरानी बीमारियों से ग्रसित थे। रोगियों की प्रतिक्रिया अत्यधिक सकारात्मक रही । इसके अलावा, प्रतिभागियों ने आयुर्वेद चिकित्सा जैसी पारंपरिक उपचार पद्धतियों को शामिल करने पर संतोष व्यक्त किया, जिसने उनकी स्वास्थ्य संबंधी चिंताओं को दूर करने के लिए अतिरिक्त रास्ते प्रदान किए।
प्रोफेसर अजय सिंह ने इस स्वास्थ्य शिविर के आयोजन में आयुष विभाग के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुँच और परिणामों को बेहतर बनाने में इस तरह की आउटरीच गतिविधियों को जरूरी बताया, जिससे ग्रामीण समुदायों को स्वस्थ जीवन जीने के लिए सशक्त बनाया जा सके। एम्स भोपाल अपने मिशन के हिस्से के रूप में दूरदराज के क्षेत्रों में गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार करने के लिए समर्पित है।