सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: एम्स में सामुदायिक एवं परिवार चिकित्सा विभाग का 12वां स्थापना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर एम्स भोपाल के कार्यपालक प्रो. अजय सिंह ने सामुदायिक स्वास्थ्य और निवारक चिकित्सा को बढ़ावा देने में सामुदायिक एवं परिवार चिकित्सा विभाग के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि “एम्स के सामुदायिक एवं परिवार चिकित्सा विभाग ने सार्वजनिक स्वास्थ्य चुनौतियों का सामना करने और निवारक स्वास्थ्य देखभाल को बढ़ावा देने में अग्रणी भूमिका निभाई है। इस 12वें स्थापना दिवस पर, हम सामुदायिक स्वास्थ्य और कल्याण को बेहतर बनाने में की गई प्रगति उल्लेखनीय है। समाज के कमजोर वर्गों की सेवा करने और पूरे क्षेत्र में परिवारों के स्वास्थ्य को आगे बढ़ाने के प्रति हमारी प्रतिबद्धता अडिग है। जैसे-जैसे हम नवाचार और प्रयासों का विस्तार करते रहेंगे, हम सभी के लिए एक स्वस्थ भविष्य बनाने की उम्मीद करते हैं।”

Department of Community and Family Medicine of AIIMS Bhopal celebrated its 12th Foundation Day.

इससे पूर्व एलएचएमसी एवं कलावती सरन चिल्ड्रन हॉस्पिटल, नई दिल्ली के शिशु रोग विभाग के निदेशक प्रो. प्रवीण कुमार ने “अत्यधिक कुपोषित बच्चों के पोषण संबंधी देखभाल” पर व्याख्यान दिया गया। इस व्याख्यान में बाल पोषण और बच्चों में अत्यधिक कुपोषण के प्रबंधन में इसकी महत्वपूर्ण भूमिका पर विस्तृ त जानकारी प्रदान की गई।

Department of Community and Family Medicine of AIIMS Bhopal celebrated its 12th Foundation Day.
कार्यक्रम के दौरान डॉ. अभिजीत पखारे द्वारा पिछले वर्ष की उपलब्धियों का प्रस्तुतीकरण भी किया गया। इसके अलावा सीएसएएम 2023-2024 रिपोर्ट का अनावरण, एएमबी डैशबोर्ड का उद्घाटन और विशिष्ट3 उपलेब्धियों के लिए लोगों को सम्मानित भी किया गया।

Department of Community and Family Medicine of AIIMS Bhopal celebrated its 12th Foundation Day.