सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: ECOS मोबिलिटी एंड हॉस्पिटैलिटी लिमिटेड का शेयर 16.77% की बढ़त के साथ बाजार में लिस्ट हुआ। NSE पर इसका शेयर 390 रुपए और BSE पर 391.3 रुपए पर लिस्ट हुआ, जबकि इसका इश्यू प्राइस 334 रुपए था। कंपनी का IPO 28 से 30 अगस्त के बीच खुला था, जिसके जरिए 601.20 करोड़ रुपए जुटाए गए। इस इश्यू में मौजूदा निवेशकों ने 18,000,000 शेयर बेचे, जबकि कोई फ्रेश शेयर जारी नहीं किए गए थे।

कंपनी ने इश्यू का 50% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB), 35% रिटेल इनवेस्टर्स और 15% नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) के लिए रिजर्व किया था।

ECOS मोबिलिटी एंड हॉस्पिटैलिटी लिमिटेड कॉर्पोरेट कस्टमर्स को कार रेंटल और एम्प्लॉई ट्रांसपोर्ट सेवाएं प्रदान करती है। कंपनी का 25 साल से ज्यादा का अनुभव है और यह 100 से अधिक शहरों में अपनी सेवाएं दे रही है।