सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: बरकतउल्ला विश्वविद्यालय के प्लेसमेंट सेल ने गीक्स का गुरुकुल के साथ ए आई एंपावर्ड बिजनेस एनालिटिक्स विषय पर एक कार्यशाला का आयोजन किया।
कार्यशाला का आरंभ बरकतउल्ला विश्वविद्यालय के माननीय कुलगुरु एस. के. जैन के उद्बोधन से हुई । इस अवसर पर बी. यू. आई. टी. के डायरेक्टर नीरज गौर मुख्य रूप से उपस्थित हुए। कार्यशाला के मुख्य आयोजक प्लेसमेंट सेल समन्वयक रुपाली शेवलकर एवं वी. एस. बेस ने अतिथियों का स्वागत किया।
कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य छात्रों को बिजनेस एनालिटिक्स में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के उपयोग की संभावनाओं एवं उपयोग के तरीकों को समझाना था। कार्यशाला में गीक्स ऑफ गुरुकुल के फाउंडर अजय कटाना द्वारा कार्यशाला की विषय वस्तु से छात्रों को अवगत कराया गया। इसके उपरांतगीक्स ऑफ गुरुकुल के विशेषज्ञों ने व्याख्यान दिए एवं छात्रों से परिचर्चा भी की। कार्यशाला का संचालन प्लेसमेंट सेल समन्वयक
रूपाली शेवलकर ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन प्लेसमेंट ऑफिसर वी एस बेस द्वारा किया गया। इस कार्यशाला में 200 छात्रों ने भागीदारी की।